Nicholas Pooran Angry on Abdul Samad: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का पारा इस वक्त पूरी तरह से गरम है, जहां प्लेऑफ के लिए दिलचस्प रेस चल रही है। आईपीएल में रोमांच का पारा पूरे हाई लेवल पर है तो भला प्लेयर्स का पारा क्यों गरम ना हो। आए दिन मैदान में प्लेयर्स का पारा ऐसा चढ़ जाता है कि कभी तो दो टीमों के प्लेयर्स आमने-सामने हो जाते हैं तो कभी एक ही टीम के दो खिलाड़ियों के बीच मामला गरम हो जाता है। कुछ ऐसे ही लखनऊ सुपरजायंट्स के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का पारा गरम हो गया।

Nicholas Pooran का पारा क्यों हो गया हाई?

जी हां... अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)वैसे आमतौर पर काफी शांत और ठंड़े दिमाग के खिलाड़ी हैं। वो मैदान में अक्सर ही बहुत ही शांत रहते हैं। वेस्टइंडीज के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज की बल्लेबाजी में तो तूफान नजर आता है। लेकिन वो बहुत ही सरल और शांत नजर आते हैं। निकोलस पूरन शांत तो नजर आते हैं लेकिन इस बार उनका पारा ऐसा हाई लेवल पर पहुंचा कि अपनी ही साथी खिलाड़ी पर भड़क गए।

अब्दुल समद के 2 रन लेने से इनकार करने पर भड़के निकोलस पूरन

जी हां... लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए इस सीजन में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को जबरदस्त गुस्सा आ गया। वो इतना ज्यादा गुस्सा हुए कि ड्रेसिंग रूम में जाकर भी गुस्सा शांत नहीं हुआ और बवाल मचा दिया। चलिए अब इस पूरी घटना को आपसे सामने रखते हैं। निकोलस पूरन अपने साथी बल्लेबाज अब्दुल समद पर भड़क गए क्योंकि वो डबल रन लेने के लिए तैयार नहीं थे।

निकोलस पूरन ने ड्रेसिंग रूम जाकर मचाया बवाल

दरअसल ये घटना लखनऊ सुपरजायंट्स की पारी के 20वीं ओवर की है। तब क्रीज पर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के साथ अब्दुल समद बल्लेबाजी कर रहे थे। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नितीश कुमार रेड्डी गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगा। जिसके बाद दूसरी गेंद पर निकोलस पूरन 2 रन लेना चाहते थे। उसी दौरान उनका पैर दूसरा रन लेने के दौरान फिसल गया था। ऐसे में अब्दुल समद ने दूसरे रन लेने से इनकार कर दिया। इस पर पूरन को काफी गुस्सा आ गया। इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर बाय के रूप में पूरन तेजी से रन दौड़ पड़े, लेकिन वहीं विकेटकीपर ईशान किशन पहले से तैयार थे और उन्होंने रन आउट कर दिया। इसके बाद पूरन ड्रेसिंग रूम गए और उन्होंने अपने दोनों ग्लव्ज को फेंक दिया और सोफे को जोर से धक्का दिया। ऐसा गुस्सा पूरन की तरफ से पहली बार देखने को मिला।

Also Read- Digvesh Rathi को लाइव मैच में अभिषेक शर्मा से लड़ाई करना पड़ा महंगा, बीसीसीआई ने किया स्पिनर को सस्पेंड