New Zealand PM Christopher Luxon Gully Cricket In India: न्यूजीलैंड (New Zealand) के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर (Christopher Luxon) लक्सन इस वक्त भारत दौरे पर हैं। अपने इस दौरे पर कीवी प्रधानमंत्री भारत को बड़ी ही बारीकी से देख रहे हैं। वह भारत में की जाने वाली अपनी छोटी से छोटी एक्टिविटी को सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ साझा कर रहे हैं। अब क्रिस्टोफर लक्सन भारत में गलियों में क्रिकेट खेलते हुए नजर आए।
New Zealand के प्रधानमंत्री ने भारत की सड़कों पर खेला क्रिकेट
क्रिस्टोफर लक्सन ने अपने सोशल मीडिया के जरिए कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह दिल्ली के अंदर गली क्रिकेट खेलते हुए नजर आए। इस दौरान उनके साथ टीम इंडिया पूर्व वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव भी नजर आए। इसके अलावा New Zealand के पूर्व बल्लेाबज रॉस टेलर और टीम के मौजूदा स्पिनर एजाज पटेल भी प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के साथ गली क्रिकेट में शामिल रहे।
तस्वीरों के कैप्शन से जीता दिल
गली क्रिकेट खेलने वाली तस्वीरों को साझा करते हुए कीवी प्रधानमंत्री ने कैप्शन में लिखा, "न्यूजीलैंड और भारत को क्रिकेट के प्रति हमारे साझा प्रेम से ज्यादा कोई चीज एक साथ नहीं करती।"
View this post on Instagram
पांच दिवसीय दौरे पर हैं क्रिस्टोफर लक्सन
बता दें कि न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री भारत के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। बीते सोमवार उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। वहीं इससे पहले कीवी प्राइम मिनिस्टर ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की थी।
दिल्ली के मुंबई पहुंचे क्रिस्टोफर लक्सन
गौरतलब है कि दिल्ली के बाद क्रिस्टोफर लक्सन अपने दौरे में आगे बढ़ते हुए मुंबई पहुंच चुके हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए मुंबई पहुंचने की एक वीडियो साझा का थी। इसके अलावा उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की थी, जिसमें वह मुंबई के अंदर एक्ट्रेस विद्या बालन और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार आमिर खान से मिलते हुए दिखाई दिए।
View this post on Instagram
Read more: