IND vs NZ: फाइनल से पहला टीम इंडिया को 'डबल खतरा', न्यूजीलैंड के 100% रिकॉर्ड ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन; अब विराट-रोहित से उम्मीद

IND vs NZ Final 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने आएंगे। इस मैच से पूर्व एक पुराना रिकॉर्ड टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल साबित होता दिख रहा है।

icon द्वारा नीराज शर्मा
iconPublished: 08 Mar 2025, 07:47 PM
iconUpdated: 26 May 2025, 12:14 PM

IND vs NZ ICC Champions Trophy Final 2025: करीब तीन सप्ताह पूर्व चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज हुआ था। खूब सारे रोमांच, बारिश के दखल और कई रिकॉर्ड्स के टूटने के बाद अब फाइनल मैच का समय आ गया है। खिताबी मुकाबले में 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड भिड़ेंगे और यह हाई-वोल्टेज मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।

IND vs NZ फाइनल से पहले टीम इंडिया को सता रहा डर

आपको बता दें कि भारतीय टीम अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में अपराजित रही है। ग्रुप स्टेज के तीन और फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया यहां तक पहुंची है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने भी टूर्नामेंट की शुरुआत से ही शानदार खेल दिखाया है। मगर अब फाइनल मैच से पूर्व टीम इंडिया के सामने एक बड़ी मुसीबत आ खड़ी हुई है।

2000 में मिली पहली हार

ICC टूर्नामेंट्स के इतिहास पर एक नजर दौड़ाएं तो अब तक न्यूजीलैंड ने कुल 6 फाइनल खेले हैं, जिनमें से उसे चार में हार और केवल 2 मौकों पर जीत मिली है। वैसे तो आईसीसी फाइनल मैचों में कीवियों का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं है, लेकिन यह भारतीय टीम के लिए बुरी खबर इसलिए है क्योंकि ICC फाइनल्स में न्यूजीलैंड की दोनों जीत भारत के ही खिलाफ आई हैं।

2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल (IND vs NZ Champions Trophy 2000 Final) में न्यूजीलैंड टीम ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया था। उस मैच में सौरव गांगुली की 117 रनों की शतकीय पारी टीम इंडिया के काम नहीं आई थी। वहीं गेंदबाजी में जहीर खान बहुत महंगे साबित हुए थे। ICC फाइनल्स में न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ जीत का 100% रिकॉर्ड टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाने का काम कर रहा है। उम्मीद है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा इस सिलसिले को समाप्त कर सकते हैं।

WTC फाइनल में भारत की करारी हार

न्यूजीलैंड की दूसरे ICC फाइनल में भारत के खिलाफ जीत 2021 में आई, जब कीवियों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2021) में टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया था। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास का सबसे पहला फाइनल मैच था। भारत ने चौथी पारी में न्यूजीलैंड को 139 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को महज 2 विकेट खो कर प्राप्त कर लिया था।

Follow Us Google News