IPL 2025 से पहले बीसीसीआई ने नए नियम लागू किए, टीमों की बढ़ी मुश्किलें!

IPL 2025 से पहले बीसीसीआई ने नए नियम लागू किए हैं, जिनके तहत हर टीम को केवल सात प्रैक्टिस सेशन की अनुमति दी गई है।

iconPublished: 02 Mar 2025, 08:04 PM
iconUpdated: 12 Mar 2025, 04:14 PM

आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई ने नए नियम लागू किए हैं, जिनके तहत हर टीम को केवल सात प्रैक्टिस सेशन की अनुमति दी गई है। प्रत्येक अभ्यास सत्र की अवधि तीन घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, टीमों को दो वॉर्म-अप मैच खेलने की इजाजत होगी। हालांकि, सीजन शुरू होने के बाद ओपन नेट्स या मैच-डे प्रैक्टिस की अनुमति नहीं होगी।

पिचों को सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया कदम

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ये नियम पिचों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए लागू किए गए हैं, क्योंकि वे पहले ही एक लंबे घरेलू सीजन के बाद काफी इस्तेमाल हो चुकी हैं। यह नियम तब लागू किया गया जब बीसीसीआई ने आईपीएल ग्राउंड स्टाफ को निर्देश दिया कि पिचों का इस्तेमाल किसी भी स्थानीय या गैर-आधिकारिक लीग मैचों के लिए न किया जाए।

सिर्फ दो ओपन नेट्स की अनुमति

रिपोर्ट के अनुसार, फ्रेंचाइजियों को फ्लडलाइट्स में तीन घंटे के सात अभ्यास सत्र आयोजित करने की अनुमति होगी। इनमें से दो सेशन अभ्यास मैच या ओपन नेट्स के रूप में आयोजित किए जा सकते हैं। अभ्यास मैच मुख्य पिच के एक साइड विकेट पर खेले जाएंगे। यदि कोई टीम लाइट्स में अभ्यास मैच खेलना चाहती है, तो उसकी अवधि साढ़े तीन घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए।

राज्य संघ से मदद ले सकती हैं होम टीमें

आईपीएल सीजन के दौरान, किसी भी टीम को अपने पहले घरेलू मैच से चार दिन पहले मुख्य पिच पर अभ्यास सत्र या अभ्यास मैच खेलने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, इस दौरान टीमों को साइड विकेट पर रेंज हिटिंग करने की छूट दी जाएगी। यदि होम फ्रेंचाइजी को जरूरत हो, तो वह राज्य संघ से सहयोग मांग सकती है।

प्रैक्टिस शेड्यूल पर बीसीसीआई करेगा हस्तक्षेप

अगर दो टीमें एक ही समय पर अभ्यास करना चाहती हैं, तो बीसीसीआई ने इस विवाद को हल करने के लिए एक प्रक्रिया तय की है। सबसे पहले, दोनों टीमों के मैनेजर आपसी सहमति से समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। यदि कोई नतीजा नहीं निकलता, तो बीसीसीआई दोनों टीमों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अंतिम निर्णय लेगा।

IPL 2025 सीजन के दौरान रेंज हिटिंग की सुविधा

हालांकि, सीजन शुरू होने के बाद ओपन नेट्स की अनुमति नहीं होगी, लेकिन बीसीसीआई प्रत्येक टीम को एक विकेट प्रदान करेगा, जिसका उपयोग रेंज हिटिंग, रन-अप्स, थ्रोडाउन और अन्य अभ्यास जरूरतों के लिए किया जा सकेगा।

आईपीएल 2025 के लिए लागू किए गए ये नए नियम न केवल पिचों को सुरक्षित रखने में मदद करेंगे बल्कि टीमों के अभ्यास कार्यक्रम को भी संतुलित करेंगे।

Read More Here:

Team India Probable Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11, क्या गिल को मिलेगी कप्तानी?

Shubman Gill Captain: न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल करेंगे कप्तानी! टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच ने बताया ये कितना है सच

Follow Us Google News