ICC T20 World Cup 2026: टी20 क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। नीदरलैंड ने यूरोप क्वालीफायर में टॉप पोजीशन हासिल कर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके साथ ही इटली क्रिकेट टीम ने भी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
पहली बार ICC टूर्नामेंट खेलेगी यह टीम, नीदरलैंड के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई

Netherlands and Italy for Qualify T20 World Cup 2026: क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा और रोमांचक उलटफेर देखने को मिला है। पिछली बार अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया था, वहीं इस बार एक नई टीम की एंट्री हुई है। दरअसल, इटली क्रिकेट टीम ने अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
इटली के साथ-साथ नीदरलैंड्स ने भी यूरोप क्वालीफायर से इस बड़े ग्लोबल आयोजन में अपनी जगह पक्की कर ली है। बता दें कि भारत और श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप 2026 की सह-मेजबानी करेंगे और इस टूर्नामेंट के फरवरी-मार्च के बीच आयोजित होने की संभावना है।
यूरोप क्वालीफायर में नीदरलैंड रहा टॉप पर
नीदरलैंड्स ने यूरोप क्वालीफायर्स में 4 में से 3 मैच जीते और 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजीशन हासिल किया। उन्होंने जर्सी को 7 विकेट से, ग्वेर्नसे को 73 रनों से और इटली को 9 विकेट से हराया। हालांकि नीदरलैंड्स स्कॉटलैंड से हार गए, लेकिन इससे टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं पड़ा।
Netherlands are into the ICC Men's T20 World Cup after topping the Europe Regional Final 🎉#T20WorldCup pic.twitter.com/mTkkxMBzwF
— ICC (@ICC) July 11, 2025
इटली क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास
दूसरी ओर, इटली की टीम ने यूरोप क्वालिफायर में 4 में से 2 मैच जीते और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। उसके कुल 5 अंक थे, जो जर्सी के बराबर था। लेकिन बेहतर नेट रन रेट (+0.612) के दम पर इटली ने जर्सी (+0.306) को हराकर इतिहास रच दिया। इटली की टीम के कप्तान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की।
𝑮𝒍𝒐𝒓𝒚 𝒇𝒐𝒓 𝒕𝒉𝒆 𝑨𝒛𝒛𝒖𝒓𝒓𝒊 🤩
— ICC (@ICC) July 11, 2025
Italy will make their first-ever appearance in the ICC Men's T20 World Cup 🙌#T20WorldCup pic.twitter.com/sqN3ICFVfH
अब तक क्वालिफाई कर चुकी है ये टीमें
भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, आयरलैंड, अमेरिका, कनाडा, इटली और नीदरलैंड्स
Read More Here:
मैदान पर 'एंग्री यंग मैन' बने कप्तान शुभमन गिल, अंपायर से भिड़े, फिर से गेंद को लेकर हुआ बवाल