Rohit Sharma: टीम इंडिया जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। दोनों ही टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। आगामी श्रृंखला के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही भारतीय टीम के कप्तान होंगे। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने हिटमैन को बैक किया है।

रोहित एक बार क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट में भारत का नेतृत्व करते हुए दिखेंगे। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

Rohit Sharma होंगे इंग्लैंड सीरीज में भारत के कप्तान

पिछले साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेलने गई इंडियन टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम को 1-3 से पराजय का मुंह देखना पड़ा था। खुद कप्तान रोहित के बल्ले से रन नहीं निकले। वहीं हिटमैन ने पांचवे मुकाबले में खुद को ही ड्रॉप कर लिया।

इस सीरीज के बाद ऐसा माना जा रहा था कि टेस्ट इंटरनेशनल में हिटमैन का करियर अब पूरी तरह से समाप्त हो गया। साथ ही मीडिया में लगातार कई ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थी जिसमें कहा जा रहा था कि भारतीय टीम मैनेजमेंट नए कैप्टन की तलाश में हैं। रेस में जसप्रीत बुमराह के अलावा युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल व विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत का नाम सामने आ रहा था।

हालांकि अब एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान ने बड़ी जानकारी साझा की है। इसके मुताबिक इस साल इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रंखला में टीम इंडिया की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर रहने वाली है।

हाल ही में दुबई में समाप्त हुए चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान फाइनल मुकाबले के बाद रोहित ने अपने रिटायरमेंट को लेकर कहा कि वह फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में बने रहेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में आकर हिटमैन ने पत्रकारों से अफवाह न उड़ाने का भी आग्रह किया। दरअसल रोहित शर्मा 2027 विश्व कप तक खेलना जारी रखना चाहते हैं।

Read More Here:

WPL 2025 में विदेशी बल्लेबाजों का दिखा जलवा, टीम इंडिया की कोई भी खिलाड़ी टॉप-3 में नहीं हैं मौजूद

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।