Prithvi Shaw Cryptic Instagram Story: आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत 17 मई, शनिवार से हो रही है। इससे पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने एक स्टोरी शेयर कर सभी को हैरान कर दिया। शॉ की स्टोरी देखने के बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया है।

'ब्रेक चाहिए' (Prithvi Shaw)

बता दें कि शॉ को प्रतियोगी क्रिकेट खेले हुए करीब 5 महीनों से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है। वह आखिरी बार दिसंबर, 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। अब शॉ ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "मुझे ब्रेक चाहिए।" हालांकि वह 5 महीनों से पहले ही ब्रेक पर हैं। इंस्टा स्टोरी में शॉ ने किस ब्रेक की बात की, यह साफ नहीं हो सका।

संघर्ष को लेकर चर्चा में Prithvi Shaw

शॉ इन दिनों अपने संघर्ष को लेकर चर्चाओं में हैं। वह लंबे वक्त से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं। अब वह घरेलू क्रिकेट से भी दूर होते नजर आ रहे हैं। शॉ ने हाल ही में अपनी फिटनेस, खराब टाइम टेबल को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

क्या छोड़ देंगे क्रिकेट?

इंस्टा स्टोरी देखने के बाद लोग इस बात का कयास लगाने लगे हैं कि शॉ क्रिकेट छोड़ने का मन बना रहे हैं। अब उन्हें क्रिकेट से ब्रेक चाहिए हैं। हालांकि शॉ की तरफ से कुछ साफ नहीं किया गया कि क्यों उन्होंने ऐसी स्टोरी साझा की।

आईपीएल 2025 में भी नहीं मिला था खरीददार

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में शॉ कोई खरीददार नहीं मिल सका था। भारतीय बल्लेबाज ने अपनी बेस प्राइज 75 लाख रुपये रखी थी, जिस पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी। इससे पहले शॉ बीते 7 सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे थे। उन्होंने अपने करियर में 79 आईपीएल मुकाबले खेले। इन मैचों की 79 पारियों में उन्होंने 14 अर्धशतक की मदद से 1892 रन स्कोर किए, जिसमें हाई स्कोर 99 रनों का है।

Read more:

Virat Kohli के बाद कौन? मार्क बाउचर ने बताया टीम इंडिया में नंबर 4 का सबसे सही विकल्प