Rohit Sharma को टीम से ड्रॉप करने पर Navjot Singh Sidhu का फूटा गुस्सा, मैनेजमेंट को सुनाई ये खरी-खोटी

Navjot Singh Sidhu Reaction on Rohit Sharma Drop From Team India: नवजोत सिंह सिद्धू ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने से निराश हैं। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
Navjot Singh Sidhu Reaction on Rohit Sharma Drop From Team India

Navjot Singh Sidhu Reaction on Rohit Sharma Drop From Team India

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Navjot Singh Sidhu Reaction on Rohit Sharma Drop From Team India: भारत के पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने से निराश हैं। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी गलती थी और भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।

Navjot Singh Sidhu Reaction on Rohit Sharma Drop From Team India

आपको बताते चलें कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बाहर रखना एक अजीब फैसला था। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर उन्हें उन्हें बाहर करना ही था तो उन्हें कप्तान बिल्कुल नहीं बनाया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि कप्तान के बैठे रहने से गलत संदेश जाता है। अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने बताया:-

उन्होंने आगे कहा, “यह अजीब है, यह अजीब है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई कप्तान बाहर बैठा है। या तो आपको कप्तान नहीं बनाना चाहिए था, लेकिन अगर वह कप्तान है, और एक महान खिलाड़ी है जिसने भारतीय क्रिकेट की बहुत सेवा की है, तो उसका फॉर्म खराब हो या न हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कप्तान के पास टीम की खातिर बाहर निकलने का कोई विकल्प नहीं है। यह गलत संकेत देता है। इसलिए मुझे लगता है कि चाहे आपने उसे बाहर बैठाया हो, या उसे कोई विकल्प दिया हो, प्रबंधन कप्तान को बाहर बैठने का विकल्प नहीं दे सकता। और वह कप्तान, जिसने टीम बनाई है, जिसने विश्वास जगाया है, जिसने एक पिता की भूमिका निभाई है, उसने सम्मान अर्जित किया है।”

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि टीम का कप्तान कभी भी जहाज नहीं छोड़ता। रोहित शर्मा को एक सम्मानित व्यक्ति बताते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत गलत फैसला था। उन्होंने बताया, “मुझे लगता है कि कप्तान कभी भी अपने जहाज से अलग नहीं होता, चाहे वह डूबता हुआ जहाज ही क्यों न हो। और यह बहुत ही सम्माननीय और आदरणीय व्यक्ति है। भाई, यह एक गलत निर्णय है। एक कप्तान को कभी भी बीच में नहीं हटाया जाना चाहिए और न ही उसे ऑप्ट-आउट करने का विकल्प दिया जाना चाहिए... यह गलत संकेत देता है... मैंने मार्क टेलर, अजहरुद्दीन आदि जैसे कप्तानों को खराब फॉर्म के बावजूद एक साल तक कप्तान के रूप में बने रहते देखा है। रोहित शर्मा प्रबंधन से अधिक सम्मान और विश्वास के हकदार थे... यह अजीब है क्योंकि यह भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ... एक बड़ी गलती - क्योंकि एक गिरा हुआ प्रकाश स्तंभ एक चट्टान से भी अधिक खतरनाक होता है!”

 

 

Read More Here:

Rohit Sharma का फैंस ने बनाया मजाक, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हुआ "रिटायर"

IND vs AUS 5th Test Match: Rishabh Pant की जुझारू पारी हुई समाप्त, नीतीश रेड्डी ने गोल्डन डक पर गवाया अपना विकेट!

सिडनी में भी नहीं चला Team India का टॉप ऑर्डर, राहुल से लेकर विराट तक सभी सस्ते में हुए ढेर

Virat Kohli का करियर बर्बादी की ओर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आंकड़े दे रहे गवाही

Latest Stories