Nasser Hussain: वर्ल्ड क्रिकेट के करेंट फैव फोर की बात करें तो इसमें टीम इंडिया के विराट कोहली, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, इंग्लैंड के जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का नाम शामिल है। हालांकि इन चारों दिग्गजों का क्रिकेट करियर अब आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। ऐसे में अब बड़ा सवाल ये है कि अगली पीढ़ी के फैव 4 कौन होंगे? हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने इसके लिए 4 नाम सुझाए हैं। वो नाम कौन-कौन से हैं, आगे इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं।

Nasser Hussain ने फैव 4 में इन खिलाड़ियों को किया शामिल

नासिर हुसैन से एक हालिया इंटरव्यू के दौरान अगली पीढ़ी के फैव 4 खिलाड़ी चुनने को कहा गया। उन्होंने सूची में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड का लिया। गौरतलब है कि ये खिलाड़ी इस समय दुनिया के सभी गेंदबाजों के लिए काल बने हुए हैं। खासकर भारत के लिए खिलाफ बाएं हाथ के बल्लेबाज ने हाल फिलहाल में काफी शानदार प्रदर्शन किया है।

दूसरा नाम नासिर ने इंग्लैंड के हैरी ब्रूक का लिया। दाएं हाथ का यह युवा बल्लेबाज अपनी टीम के लिए तीनों फॉर्मैट में लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। उन्हें अगला जो रूट भी बताया जा रहा है। इस लिस्ट में तीसरा नाम भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल का है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर युवा खिलाड़ी ने पूरी दुनिया में अपने डंका बजाया।

नासिर होसैन ने पाकिस्तान के युवा स्टाइलिश बैटर सैम अयुब को फैव 4 का चौथा मेंबर बनाया है। सैम ने बेहद कम समय में अपनी गजब की छाप छोड़ी है।

यहां देखें ट्वीट:

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।