वनडे फॉर्मेट में इस भारतीय खिलाड़ी ने बनाया रोहित शर्मा से बड़ा निजी स्कोर, जड़ दिए 277 रन

Rohit Sharma: अगर आपको भी ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं, तो आप गलत हैं।

iconPublished: 15 May 2025, 03:41 PM

Highest Score In List-A: यह जानकर शायद आपको हैरानी होगी कि 264 रन बनाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज नहीं हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे में 173 गेंदों में 33 चौके और 9 छक्कों की मदद से 264 रनों की पारी खेली थी। लेकिन इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दूसरे भारतीय बल्लेबाज के नाम पर दर्ज है, जिसने 277 रनों की पारी खेली थी।

इस खिलाड़ी ने बनाए 277 रन (Rohit Sharma)

बता दें कि तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले नारायण जगदीशन ने 2022 की विजय हजारे ट्रॉफी में 277 रनों का निजी स्कोर बनाने का कमाल किया था। विजय हजारे ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में खेली जाती है, जो लिस्ट-ए मैच के तहत आती है।

नारायण जगदीशन ने ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 141 गेंदों में 25 चौके और 15 छक्कों की मदद से 277 रन स्कोर किए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 196.45 का रहा था।

लिस्ट-ए क्रिकेट का सर्वाधिक निजी स्कोर (Rohit Sharma)

बता दें कि लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने का रिकॉर्ड नारायण जगदीशन के पास है। फिर इंग्लैंड के अली ब्राउन दूसरे पायदान पर हैं। अली ने 2002 में सरे के लिए खेलते हुए 268 रन स्कोर किए थे। फिर आगे बढ़ते हुए लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम तीसरे पायदान पर आता है।

नारायण जगदीशन को अब तक टीम इंडिया में नहीं मिला मौक (Rohit Sharma)

गौरतलब है कि घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले नारायण जगदीशन को अब तक टीम इंडिया में मौका नहीं मिल सका है। 29 साल के जगदीशन ने अपने घरेलू करियर में 52 फर्स्ट क्लास, 64 लिस्ट-ए और 66 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 3373 रन बनाए। इसके अलावा लिस्ट-ए नारायण ने 2728 और टी20 में 1475 रन बना लिए हैं।

Read more:

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, बोर्ड ने 34 साल के इस खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान

Follow Us Google News