ICC Women T20 World Cup 2026: वर्ल्ड क्रिकेट में इस वक्त टी20 फॉर्मेट की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच छाया हुआ है। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में अलगे साल टी20 फॉर्मेट का बड़ा त्योहार होने जा रहा है। जहां इस फॉर्मेट का मेला सजने वाला है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) के तहत अगले साल महिला और पुरुष दोनों ही वर्ग का मेगा इवेंट होने जा रहा है।

ICC Women T20 World Cup 2026 के लिए 8 टीमों ने कर लिया है क्वालीफाई

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन एशिया में होने जा रहा है। तो वहीं इससे ठीक पहले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women T20 World Cup 2026) का मेगा इवेंट क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड में होने जा रहा है। इंग्लैंड की सरजमीं पर होने वाले इस महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब तैयारियों जोरों पर शुरू हो चुकी है। और इसके लिए अब तक 8 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। वहीं अब 12 टीमों के इस टूर्नामेंट के लिए 4 टीमों के नाम पर मुहर लगना बाकी है।

मेजबान इंग्लैंड के साथ ही भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड टीमों ने किया क्वालीफाई

जी हां... आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC Women T20 World Cup 2026) के लिए 8 टीमों के क्वालीफिकेशन की तस्वीर साफ हो गई है। जहां मेजबान इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को मेजबान होने के चलते डायरेक्ट एन्ट्री मिल गई है। तो वहीं बाकी 7 टीमें भी निश्चित हो गई है। इसमें पिछले टूर्नामेंट की टॉप-5 टीमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड को सीधे प्रवेश मिल गया। तो वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीमों को रैंकिंग के आधार पर क्वालीफिकेशन टिकट मिल गया है।

4 टीमों का स्थान खाली, नेपाल और थाईलैंड के पास होगा बड़ा मौका

इस मेगा इवेंट में इन 8 टीमों के नाम तो फिक्स हो चुके हैं। अब बची 4 टीमों की तस्वीर भी कुछ समय में साफ हो जाएगी। जिसके लिए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर राउंड में 4 टीमें जगह बनाएंगी। जिसमें एशिया की नेपाल और थाईलैंड की टीमों ने क्लालीफाई किया है। ऐसे में इन दोनों ही एशियाई टीमों के पास अच्छा प्रदर्शन कर इस वर्ल्ड कप के मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने का सुनहरा अवसर रहेगा।

Also Read- IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचते ही RCB ने खेला मास्टर प्लान, 6 फुट 8 इंच के इस खूंखार गेंदबाज को टीम में किया शामिल