Mumbai Playing 11 Against DC 3 Predictable Changes: आईपीएल 2025 का 63वां लीग मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार (21 मई) को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम होगा। मुंबई पॉइंट्स टेबल में चौथे और दिल्ली पांचवें पायदान पर है। दिल्ली के खिलाफ इस मुकाबले में मुंबई की प्लेइंग इलेवन (Mumbai Playing 11) में 3 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

मुंबई की प्लेइंग इलेवन में संभावित 3 बदलाव (Mumbai Playing 11)

दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के लिए मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव तेज गेंदबाज दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और बल्लेबाज तिलक वर्मा के रूप में कर सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका (Mumbai Playing 11)

सबसे पहले दीपक चाहर की जगह तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट की जगह इंग्लिश तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। टॉप्ले ने अब तक सीजन में एक भी मुकाबला नहीं खेला है। वहीं अश्विन 4 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 8 विकेट चटकाए हैं।

बाकी तिलक वर्मा की जगह राज बावा को मौका दिया जा सकता है। राज बावा को सीजन में एक मौका मिल चुका हैं। हालांकि उस मैच में उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिल सका था।

बताते चलें कि मुंबई सीजन के 13वें लीग मैच में दिल्ली के सामने होगी। अब तक टीम ने 7 मुकाबलों में जीत हासिल कर 14 पॉइंट्स अपने नाम किए हैं, जिसके साथ टीम टेबल में चौथे नंबर पर है। अगर टीम अपने अगले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करती है, तो 18 पॉइंट्स के साथ टीम आसीन से क्वालीफाई कर लेगी।

दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन

रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह।

Read more:

CSK के लिए Dewald Brevis क्यों पहनते हैं 12 नंबर की जर्सी? युवा खिलाड़ी ने खुद बताया इसके पीछे का खास कनेक्शन