CSK से मिली हार के बाद अगले मैच में बदलेगा Mumbai Indians का कप्तान, गुजरात टाइटंस के खिलाफ ये खिलाड़ी होगा नया कैप्टन

Mumbai Indians को आईपीएल 2025 के पहले मैच में CSK के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में सूर्यकुमार यादव कप्तान थे, लेकिन अगले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे।

iconPublished: 24 Mar 2025, 08:00 PM

आईपीएल 2025 की शुरुआत Mumbai Indians (MI) के लिए उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। पहले मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरी टीम को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अब उनके अगले मुकाबले में कप्तानी बदलाव होने जा रहा है। गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मुंबई इंडियंस की कमान फिर से हार्दिक पांड्या संभालेंगे।

हार्दिक पांड्या की होगी वापसी

Hardik Pandya, जिन्हें Mumbai Indians ने 2025 सीजन से पहले कप्तान नियुक्त किया था, पहले मैच में टीम की अगुवाई नहीं कर सके थे। दरअसल, पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए स्लो ओवर रेट की वजह से उन्हें एक मैच का बैन झेलना पड़ा था। इसके चलते मुंबई को सीजन का पहला मुकाबला रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलना पड़ा। हालांकि, अब हार्दिक अपनी टीम के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Mumbai Indians को मिली थी हार

Mumbai Indians ने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार झेली। मैच में बल्लेबाजी के दौरान मुंबई की टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी और CSK के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की।

गुजरात के खिलाफ होगी हार्दिक की अग्निपरीक्षा

अब मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा, जो हार्दिक पांड्या की पुरानी टीम है। 2022 और 2023 सीजन में गुजरात को बतौर कप्तान फाइनल तक पहुंचाने वाले हार्दिक अब MI की कप्तानी करते नजर आएंगे। यह मुकाबला हार्दिक के लिए भावनात्मक भी होगा, क्योंकि वह अपने ही पूर्व साथियों के खिलाफ खेलेंगे।

मुंबई इंडियंस के फैंस को अब उम्मीद होगी कि हार्दिक पांड्या की वापसी टीम को मजबूत बनाएगी और पहला मुकाबला हारने के बाद MI जीत की पटरी पर लौटेगी।

Follow Us Google News