Operation Sindoor के मद्देनजर मुंबई इंडियंस का धर्मशाला जाना हुआ 'स्थगित', पंजाब के खिलाफ खेलना है मैच

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया, जिसके बाद अब मुंबई इंडियंस का धर्मशाला रवाना होना स्थगित हो गया।

iconPublished: 07 May 2025, 05:50 PM
iconUpdated: 07 May 2025, 05:51 PM

Mumbai Indians Travel To Dharamsala Deferred Due To Operation Sindoor: पाकिस्तान के खिलाफ किए गए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद आईपीएल 2025 के शेड्यूल में असर पड़ता हुआ दिख रहा है। मुंबई इंडियंस, जिसको अपने अगले मुकाबले के लिए धर्मशाला पहुंचना था, वो फिलहाल स्थगित हो गया है। ऐसा चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद होने के बाद हुआ।

मुंबई का धर्मशाला जाना हुआ स्थगित (Operation Sindoor)

क्रिकबज की एक रिपोर्ट में बताया गया कि मुंबई चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद होने के कारण मुंबई इंडियंस का धर्मशाला जाना स्थगित हो गया है। बता दें कि शेड्यूल के मुताबिक मुंबई को अपना अगला मुकाबला 11 मई, रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलना है।

रिपोर्ट में बताया गया कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को आज (07 मई) शाम चंडीगढ़ से धर्मशाला की फ्लाइट पकड़नी थी। फिलहाल उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई है और उन्हें बीसीसीआई के अगले निर्देश का इंतजार करना पड़ेगा।

मीटिंग में बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि बीसीसीआई की शीर्ष अधिकारी हालात को लेकर मीटिंग कर रहे हैं मामले को लेकर और अपडेट अभी आना बाकी हैं।

04 मई को धर्मशाला में खेला गया था मैच

बताते चलें कि इससे पहले 04 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि धर्मशाला में होने वाले बाकी मुकाबलों को लेकर क्या फैसला होता है। 11 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच से पहले 08 मई को पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला में मैच खेला जाना है।

आज के मुकाबले में कोई बदलाव नहीं

गौरतलब है कि आज यानी 07 मई, बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जाने वाले मुकाबले में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Read more:

Operation Sindoor के बाद युवराज सिंह ने एकता को लेकर की बात, 'आतंकवाद' पर दिया बड़ा बयान

Follow Us Google News