IPL 2025 Mumbai Indians Qualification Scenarios: आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत शनिवार (17 मई) से हो रही है। लीग में मौजूद 10 में से 3 टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। वहीं 7 टीमों के पास क्वालीफाई करने का मौका है, जिसमें हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) भी शामिल है। मुंबई ने 12 मैच खेल लिए हैं, जिसके बाद उनका प्लेऑफ टिकट कंफर्म नहीं हो सका है। तो आइए जानते हैं कि मुंबई का प्लेऑफ समीकरण कैसा है।
प्लेऑफ के लिए Mumbai Indians का समीकरण
मुंबई इंडियंस ने 12 लीग मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 7 में जीत दर्ज की है। टीम के पास 14 पॉइंट्स मौजूद है। अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई को 2 मैच और खेलने हैं।
आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया कि मुंबई को प्लेऑफ में जगह हासिल करने के लिए अगले दोनों ही मैच जीतने होंगे। दोनों मैच जीतने के साथ टीम के पास 18 पॉइंट्स हो जाएंगे, जिसके साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी।
एक मैच हारते ही Mumbai Indians का खेल खत्म
आगे बताया कि अगर मुंबई अगले दोनों मैचों में एक भी मुकाबला हार जाती है, तो उनका टॉप-4 में पहुंचना मुश्किल में पड़ सकता है। 16 पॉइंट्स के साथ टीम को क्वालीफाई करने के लिए दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ सकता है। वहीं अगर टीम दोनों ही मुकाबले गंवा देती है, तो उनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो जाएगा।
अब तक मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन
बता दें कि मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती मुकाबले कुछ खास नहीं रहे थे। टीम ने लगातार 2 हार के साथ सीजन की शुरुआत की थी। फिर एक मैच जीता और अगले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने शुरुआती 5 में से सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की थी।
इसके बाद टीम ने लगातार 6 मैचों में जीत अपने नाम की और फिर अगले मुकाबले में DLS के तहत हार का सामना करना पड़ा। इस लिहाज से टीम 12 में से 7 मैच जीत चुकी है और 5 में हार का सामना किया है।
Read more: