आईपीएल 2025 का सफ़र वापिस से शुरू हो गया है जहाँ इस सीजन के बचे हुए मुक़ाबले खेले जा रहे है। इस सीजन का 61वां मुक़ाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इकाना के मैदान में खेला जाने वाला हैं। टूर्नामेंट के वापिस शुरू होने के बाद ये दोनों ही टीमों का पहला मुकाबला हैं।

Avesh Khan removed Shaik Rasheed, Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings, IPL 2025, Lucknow, April 14, 2025

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ये मुक़ाबला काफ़ी ज़्यादा अहम है जहाँ प्लेऑफ़ में जाने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को को अपने बचे हुए तीनो ही मुक़ाबले जीतने है। इस सीजन अभी तक उन्होंने 11 मैच खेल लिए है जहाँ उनके पास 10 अंक है। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ये मुक़ाबला इसी लिए जीतना काफ़ी अहम है।

Lucknow Super Giants का बल्लेबाज़ी क्रम:

इस मुक़ाबले के लिए Lucknow Super Giants के बल्लेबाज़ी लाइनअप के बारे में बात की जाए तो मिचेल मार्श और एडन मारक्रम पारी की शुरुआत कर्ट हुए नजर आएंगे वही निकोलस पूरण, ऋषभ पंत, आयुष बडोनी और डेविड मिलर के पास मिडल आर्डर का भार होने वाला हैं।

Lucknow Super Giants का गेंदबाज़ी क्रम:

इस मुक़ाबले के बारे में बात की जाए तो गेंदबाज़ी क्रम में टीम ज़्यादा बदलाव नहीं करेगी क्योंकि दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई के ऊपर स्पिन डिपार्टमेंट का भार होने वाला हैं वही आवेश खान, शार्दुल ठाकुर और प्रिंस यादव के ऊपर तेज़ गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी होने वाली हैं।

Lucknow Super Giants का संभावित प्लेइंग इलेवन:

एडन मारक्रम (बल्लेबाज़), मिचेल मार्श (बल्लेबाज़), निकोलस पूरण (बल्लेबाज़), ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बडोनी (बल्लेबाज़), डेविड मिलर (बल्लेबाज़), अब्दुल समद (बल्लेबाज़), शार्दुल ठाकुर (गेंदबाज़), दिग्वेश राठी (गेंदबाज़), आवेश खान (गेंदबाज़), रवि बिश्नोई


इम्पैक्ट प्लेयर: प्रिंस यादव/ एम सिद्दार्थ

Read more:

विराट कोहली ने भारत की टेस्ट टीम से लिया संन्यास, अब इंग्लैंड की रेड बॉल टीम में आएंगे नजर? चौंका देगी खबर