Table of Contents
आईपीएल 2025 में Mumbai Indians ने एक बार फिर अपना दमखम दिखा दिया है। बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पांच बार की चैंपियन टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से करारी शिकस्त दी और इसी के साथ टूर्नामेंट के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। इस जीत के साथ मुंबई की टीम 16 अंकों तक पहुंच गई है और चौथे तथा अंतिम प्लेऑफ स्थान को अपने नाम कर लिया है।
नीता अंबानी का 'छठी ट्रॉफी' वाला इशारा वायरल
मैच के दौरान कैमरे जब टीम मालिकों के डगआउट की ओर मुड़े, तो नीता अंबानी के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने छह उंगलियां दिखाकर यह साफ कर दिया कि मुंबई इंडियंस की निगाहें इस बार छठी ट्रॉफी पर टिकी हुई हैं। गौरतलब है कि अभी तक मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों के नाम 5-5 आईपीएल खिताब हैं, लेकिन अगर मुंबई इस बार खिताब जीतती है, तो वह सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन जाएगी।
Mumbai Indians का प्रदर्शन रहा लाजवाब
Mumbai Indians ने दिल्ली के खिलाफ शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया, और फिर गेंदबाज़ों ने दिल्ली को लक्ष्य तक पहुंचने का कोई मौका नहीं दिया। इस जीत से टीम का आत्मविश्वास प्लेऑफ से पहले चरम पर पहुंच गया है।
अब लक्ष्य – रिकॉर्ड छठा खिताब
मुंबई इंडियंस के लिए अब असली चुनौती प्लेऑफ में स्थिरता और जीत की लय बनाए रखने की है। लेकिन जिस अंदाज में टीम ने दिल्ली को मात दी, उससे यह संकेत मिल गया है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इस बार इतिहास रचने को तैयार है।
Also Read- MI vs DC 63rd Match: दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ क्यों गंवाया मैच? 3 पॉइंट्स में आसानी से समझें