आईपीएल 2025 के बीच इस वक्त देखा जाए तो प्लेऑफ के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम काफी मजबूत दावेदार नजर आ रही है, जिसने 10 मैचो में छह मुकाबले जीत कर 12 अंकों के साथ नंबर तीन पर अपनी जगह बनाई है। यह टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने से पहले कोई भी चूक नहीं करना चाहती है जिससे पहले टीम ने एक बहुत बड़ी चाल चली है और एक धाकड़ खिलाड़ी को अपने स्क्वाड में शामिल किया है।

जिस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस सीजन के बीच शामिल किया है वह उनका पहला आईपीएल सीजन है जिसे 30 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ टीम में जोड़ा गया है।

प्लेऑफ से पहले Mumbai Indians ने इस खिलाड़ी को किया शामिल

Mumbai Indians

आईपीएल 2025 के बीच जब प्लेऑफ का रोमांच काफी ज्यादा तेज हो चुका है। इस बीच मुंबई इंडियंस ने लेग स्पिनर रघु शर्मा को विग्नेश पुथुर की जगह पर रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया है जो चोट के कारण पूरे आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। रघु शर्मा पंजाब में जन्मे दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में पंजाब और पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया है।

11 फर्स्ट क्लास मैच में इस खिलाड़ी ने 19.50 की औसत से 57 विकेट लेने का काम किया है जिसमें उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 7/56 रही है। इतना ही नहीं लिस्ट ए क्रिकेट के 9 मैचो में भी रघु के नाम 14 विकेट दर्ज हैं। साथ ही साथ तीन टी-20 मैंचो में तीन विकेट भी उन्होंने लिए है।

विग्नेश पुथुर को करेंगे रिप्लेस

विग्नेश पुथुर ने चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए जो कारनामा किया, वह मैच उन्हें पूरे जीवन याद रहेगा। इस मुकाबले में उन्होंने अपनी फिरकी से सबका ध्यान खींचा था जिन्होंने ऋतुराज गायकवाड, शिवम दुबे और दीपक हुडा जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का काम किया। इस मैच में उनके दमदार प्रदर्शन के बाद धोनी और कई दिग्गज खिलाड़ी भी उनके फैन हो गए।

Read Also: IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे पर रोहित शर्मा बाहर, फॉर्म में चल रहा ये ओपनर मचाएगा टीम में धमाल!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।