Mumbai Indians 15 May Ticket Valid For 21 May DC vs MI Match: आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने की तारीख आ चुकी है। 17 मई से एक बार फिर आईपीएल का रोमांच देखने को मिलेगा। सीजन के दोबारा शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस (MI) ने टिकट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। 21 मई, बुधवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले यह मैच 15 मई को खेला जाना था।

वैध होंगे पुराने टिकट (MI)

मुंबई इंडियंस ने आधिकारिक तौर पर इस बात का एलान कर दिया है कि फैंस ने पहले 15 मई को होने वाले मैच के लिए जो टिकट खरीदा थे, वो 21 मई को होने वाले मैच के लिए पूरी तरह से वैध होंगे। फिजिकल और डिजिटिल (M-Tickets) दोनों ही तरह के टिकट 21 मई को वानखेड़े में होने वाले मुकाबले के लिए वैध होंगे।

टिकट वैध करने के लिए क्या करना होगा? (MI)

तो आपको बता दें कि 15 मई के मैच वाले डिजिटल और फिजिकल टिकट को 21 मई के मुकाबले के लिए वैध करने के लिए फैंस को कुछ भी नहीं करना पड़ेगा। डिजिटल टिकट में स्वत: तारीख अपडेट हो जाएगी। वहीं जिन लोगों के पास फिजिकल टिकट हैं, उन्हें बस गेट पर वैध तरीके से स्कैन करवाने के जरूरत होगी।

अगर नहीं देखना चाहते मैच, तो कैसे मिलेगा रिफंड?

अगर आपने 15 मई के मुकाबले के लिए टिकट खरीदे और आप 21 मई को किसी कारण मैच नहीं देखना चाहते हैं, तो आपको पूरा रिफंड दिया जाएगा। रिफंड के लिए 24 घंटे की विंडो खुलेगी। यह विंडो 14 मई दोपहर 12:00 PM बजे से 15 मई दोपहर 12:00 PM बजे तक खुली रहेगी।

रिफंड के लिए अप्लाई करते वक्त दोनों फिजिकल और डिजिटल टिकट का ऑप्शन होगा। BookMyShow के जरिए रिफंड प्रोसेस किया जाएगा। 7 दिनों (वर्किंग डेज) के अंदर आपको रिफंड मिल जाएगा। मुंबई की तरफ से बताया गया कि रिफंड मिल जाने के BookMyShow और मुंबई इंडियंस की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

अगर तय विंडो को अंदर नहीं कर पाए रिफंड रिक्वेस्ट?

मुंबई इंडियंस की तरफ से साफ-साफ बताया गया कि अगर आप तय विंडो के अंदर रिफंड रिक्वेस्ट नहीं कर पाए, तो यह मान लिया जाएगा कि आप टिकट रखना चाहते हैं और फिर वो टिकट 21 मई के मैच के लिए वैध माना जाएगा। तय विंडो के अलावा कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा।

Read more:

क्या आईपीएल 2025 के लिए वापस भारत लौटेंगे Jos Buttler समेत इंग्लैंड के खिलाड़ी, ECB ने दिया ये अपडेट