Jasprit Bumrah: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा अपडेट फैंस के साथ साझा किया।
MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जसप्रीत बुमराह की वापसी पर दिया बड़ा अपडेट, बताया IPL 2025 में कब खेलेंगे पहला मैच

Jasprit Bumrah Return Update By Hardik Pandya: आईपीएल 2025 के बीच फैंस के मन में सिर्फ एक ही सवाल गूंज रहा है कि मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कहां हैं और कब वह 18वें सीजन का पहला मुकाबला खेंलेगे? बुमराह इन दिनों रिहैब से गुजर रहे हैं। अब मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिग्गज तेज गेंदबाज की वापसी पर बड़ा अपडेट शेयर कर दिया। तो आइए जानते हैं कि बुमराह इस सीजन पहला मुकाबला कब खेलते हुए नजर आएंगे।
Jasprit Bumrah की वापसी पर हार्दिक पांड्या ने दिया अपडेट
बता दें कि मुंबई इंडियंस सीजन का चौथा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इकाना स्टेडियम में खेल रही है। इस मैच से पहले हुए टॉस के दौरान हार्दिक पांड्या ने बुमराह की वापसी पर अपडेट देते हुए कहा, "उन्हें जल्द ही वापस आ जाना चाहिए।"
मुंबई के लिए कब खेलेंगे पहला मैच? (Jasprit Bumrah)
हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि हार्दिक ने यह साफ नहीं किया बुमराह की वापसी कब होगी यानी किस मैच के जरिए वह इस सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई की टीम के लिए बुमराह की वापसी काफी फायदेमंद हो सकती है।
लंबे वक्त से क्रिकेट से दूर बुमराह
गौरतलब है कि बुमराह जनवरी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान आखिरी बार खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद से ही फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। बुमराह इन दिनों बेंगलुरु स्थिति बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह का आईपीएल करियर
बुमराह ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 133 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 133 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 22.51 की औसत से 165 विकेट चटका लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 5/10 का रहा।
Read more: