LSG vs MI: Akash Madhwal के पंजे के आगे लखनऊ हुई ध्वस्त, 81 रन से हारकर बाहर

मुंबई के लिए कई बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियां खेली, लेकिन कोई भी अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका। लखनऊ के लिए नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) ने 4 विकेट लिए। 

New Update
image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

IPL 2023 के एलिमिनेटर में 24 मई को लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) का मुक़ाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से हुआ। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए LSG vs MI मैच में टॉस मुंबई ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

मुंबई के लिए कई बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियां खेली, लेकिन कोई भी अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका। लखनऊ के लिए नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) ने 4 विकेट लिए। जवाब में लखनऊ ने खराब शुरुआत की, और पूरी पारी में उसके बल्लेबाज संघर्ष ही करते रहे। अंत में LSG को 81 रन से हार का सामना करना पड़ा और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने 5 विकेट लिए। 

ये भी पढ़ें: 'मैथ्यू वेड को मौका देते', क्वालीफायर-1 में शनाका के खेलने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने उठाए सवाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए MI की तेज शुरुआत 

image credit ipl/ bcci

लखनऊ के खिलाफ मुंबई ने ठीक ठाक शुरुआत की। दोनों ओपनर जमते हुए नजर आ रहे थे, तभी नवीन उल हक ने कप्तान रोहित शर्मा को चलता कर दिया। इसके बाद दूसरे ओपनर ईशान किशन भी अगले ही ओवर में यश ठाकुर के खिलाफ आउट हो गए। मुंबई का स्कोर 2 विकेट पर 38 रन जा पहुंचा। 

इसके बाद पिच पर सूर्यकुमार यादव और पिछले मैच के शतकवीर कैमरून ग्रीन जम गए। दोनों स्कोर को 100 के पार ले गए। लेकिन फिर दोनों एक ही ओवर में आउट हो गए। अपने दूसरे स्पेल में आए नवीन ने दोनों को चलता किया। अच्छे स्कोर की ओर जाती दिख रही मुंबई फिर फंस गई। 

ये भी पढ़ें: क्या CSK छोड़ेंगे Ravindra Jadeja? उनके ट्वीट के बाद Come to RCB के ट्रेंड करने से हुई चर्चाएं तेज

मुंबई ने 183 रनों का लक्ष्य दिया 

image credit ipl/ bcci

फिर इसके बाद मुंबई के लिए तिलक वर्मा, टिम डेविड और नेहल वढेरा ने उपयोगी पारियां खेलीं। हालांकि कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, लेकिन इनकी अच्छी पारियों के दम पर मुंबई ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। मुंबई के लिए ग्रीन से सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली। 

लखनऊ के गेंदबाजों ने लगातार विकेट लिए लेकिन वो रनों के बहाव पर अंकुश नहीं लगा पाए। इस मैच में लखनऊ के लिए अच्छी गेंदबाजी करते हुए नवीन उल हक ने 4 विकेट और यश ठाकुर ने 3 विकेट हासिल किए। 

ये भी पढ़ें: 'हार्दिक को बनाओ भारत का टी20 कप्तान और यशस्वी...' हरभजन सिंह का बड़ा बयान

LSG की खराब शुरुआत  

image credit ipl/ bcci

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके ओपनर पावर प्ले में रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए, इसी दबाव के कारण पहले प्रेरक मांकड़ और फिर काइली मायर्स भी तेजी से रन बनाने के प्रयास में आउट हो गए। उस समय लखनऊ का स्कोर 2 विकेट पर 23 रन था। 

इसके बाद मार्कस स्टोइनिस और कप्तान क्रूणाल पांडया ने साझेदारी करते हुए लखनऊ को मैच में वापस लाने का प्रयास किया लेकिन कप्तान क्रूणाल तेजी से रन नहीं बना सके, रन गति बढ़ाने के प्रयास में फिर वो आउट हो गए। 

ये भी पढ़ें: LSG vs MI: फिर एग्रेसिव हुए Naveen Ul Haq, Rohit Sharma को आउट कर किया इस तरह रिएक्ट

आकाश मधवाल का पंजा 

image credit ipl/ bcci

इसके बाद लखनऊ की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई, उसका कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। एक समय 2 विकेट पर 69 रन बना चुकी लखनऊ की पूरी पारी 101 रनों पर सिमट गई। लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। लखनऊ के बल्लेबाजों की रनिंग भी बेहद खराब रही, उसके 3 बल्लेबाज रन आउट हुए। 

मुंबई के लिए आकाश और पीयूष चावला ने एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी की, अन्य गेंदबाजों ने भी उनका अच्छा साथ दिया। । अंत में आकाश मधवाल (Akash Madhwal) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 रन पर 5 विकेट लेकर लखनऊ की टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं इस जीत के बाद अब मुंबई दूसरे क्वालिफायर में पहुँच गई है। जहां उसका सामना डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स से होगा। 

Latest Stories