Mumbai Indians Top-2 Scenario: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) सहित चार टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है लेकिन अब टीमों के बीच असली जंग टॉप 2 में बरकरार रहने को लेकर छिड़ी हुई है। जो भी टॉप दो टीमें होंगी वह 29 मई को पहला क्वालीफायर खेलेंगी और जो भी इस मैच का विनर होगा, वह सीधे फाइनल में पहुंचेगा।

पहला क्वालीफायर हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका मिलेगा जो क्वालीफायर 2 में एलिमिनेटर की विजेता से भिडेगी। यही वजह है कि अब मुंबई इंडियंस ने बिना कोई रिस्क लिए टॉप 2 में अपनी जगह बनाने के लिए मजबूती से दावेदारी पेश की है लेकिन इसकी राह इतनी भी आसान नहीं होगी।

इस तरह टॉप-2 में पहुंच सकती है Mumbai Indians

Mumbai Indians

मुंबई इंडियन टॉप 2 में पहुंच पाएगी या नहीं, इसका फैसला 26 मई को टीम के लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में होगा, जिसमें उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है। टीम के पास टॉप 2 में अपनी जगह बरकरार रखने का केवल एक ही मौका है। दरअसल गुजरात टाइटंस इस वक्त 18 अंकों के साथ टेबल टॉपर बनी हुई है। वही आरसीबी और पंजाब किंग्स के 17-17 अंक है। इसमें से हर टीम के दो-दो मैच बाकी है। जबकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को केवल एक ही मैच खेलना है, जिसके लिए चुनौती और भी ज्यादा बढ़ चुकी हैं।

सबसे पहले तो यह जरूरी होगा कि वह पंजाब किंग्स को अपने आखिरी मैच में हराए ताकि उसके पास 18 अंक हो जाए लेकिन सिर्फ लीग स्टेज में मिली जीत ही इस टीम के लिए टॉप 2 में पहुंचने के लिए काफी नहीं होगी। शीर्ष 3 टीमें जैसे कि गुजरात टाइटंस, आरसीबी और पंजाब किंग्स में से कम से कम दो को अपने शिर्ष दोनों मैच हारने होंगे तभी जाकर मुंबई 18 से अधिक अंकों वाली केवल दो टीमों में से एक बन पाएगी जिससे उन्हें नेट रन रेट के आधार पर शीर्ष 2 में रहने का मौका मिल सकता है।

एक मैच में ही सब कुछ होगा तय

इस वक्त आईपीएल 2025 की अगर शीर्ष तीन टीमें अपने दोनों मैच हार जाती है तो यहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को काफी फायदा होगा जो पहले स्थान पर भी पहुंच सकती है, लेकिन अगर इन तीनों में से दो टीमें भी आगामी एक-एक मैच जीतने में कामयाब रहती है तो फिर शीर्ष दो में जगह बनाने की उम्मीदें और क्वालीफायर वन में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लग सकता है।

इसलिए आगामी मैच में टीम को संभल कर खेलना होगा। बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स पर 59 रनों से जीत हासिल करने के साथ ही मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है जहां मुंबई की टीम अपने शानदार प्रदर्शन और मजबूत किस्मत के साथ टॉप दो में पहुंचना चाहती है।

Read Also: अब भी प्लेऑफ के टॉप 2 में पहुंच सकती है Gujrat Titans, ऐसा है समीकरण; आसान भाषा में समझें