9 लाख करोड़ के मालिक मुकेश अंबानी हुए Abhishek Sharma के फैन, तूफानी शतक पर दिया गजब रिएक्शन; देखें वीडियो

Abhishek Sharma ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में 37 गेंद में शतक ठोक डाला है। इसके लिए IPL की मुंबई इंडियंस टीम के मालिक ने उनकी तारीफ की है।

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
Mukesh Ambani Standing Ovation For Abhishek Sharma Century Wankhede Stadium IND vs ENG 5th T20

Mukesh Ambani Standing Ovation For Abhishek Sharma Century Wankhede Stadium IND vs ENG 5th T20

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Mukesh Ambani Standing Ovation For Abhishek Sharma Century Wankhede Stadium IND vs ENG 5th T20: वानखेड़े में खेले गए भारत-इंग्लैंड पांचवें टी20 मैच में बहुत जबरदस्त लय में नजर आए। उन्होंने 54 गेंद में 135 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। इस बेहतरीन पारी के लिए भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मुकेश अंबानी ने उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। बताते चलें कि भारत-इंग्लैंड मैच को देखने वानखेड़े स्टेडियम में मुकेश अंबानी समेत कई जानीमानी हस्तियां मौजूद रहीं।

Mukesh Ambani Standing Ovation For Abhishek Sharma Century Wankhede Stadium IND vs ENG 5th T20

अभिषेक ने इस मैच में 17 गेंद में फिफ्टी पूरी कर ली थी, जिससे वो अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सबसे तेज फिफ्टी लगाने का भारतीय रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है, जिन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 12 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी।

अभिषेक शर्मा 37 गेंदों में शतक तक पहुंचे, जिसके चलते वो अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जैसे ही अभिषेक ने पारी के 11वें ओवर में अपना शतक पूरा किया, तभी मुकेश अंबानी ने खड़े होकर उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया। मुकेश अंबानी द्वारा मिली इस तारीफ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान भी मैच देखने आए थे, उन्होंने भी तालियां बजाकर अभिषेक शर्मा की तारीफ की।

भारत के लिए सबसे तेज टी20 शतक

भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ महज 35 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर ली थी। अब अभिषेक शर्मा 37 गेंद में शतक पूरा कर सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर संजू सैमसन हैं, जिन्होंने कुछ महीने पहले ही बांग्लादेश के खिलाफ 40 गेंदों में शतक ठोका था।

रोहित शर्मा - 35 गेंद

अभिषेक शर्मा - 37 गेंद

संजू सैमसन - 40 गेंद

Read More Here:

BCCI Naman Awards: BCCI नमन अवॉर्ड की पूरी विनर लिस्ट, पंजाब किंग्स के शशांक सिंह और सरफराज समेत बुमराह-मंधाना को पुरस्कार

Sachin Tendulkar ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जीतने के बाद दिया कड़क भाषण, नए क्रिकेटरों को भी दी ये सलाह!

Rohit Sharma ने बताया क्यों करते है उनकी ही टीम के खिलाड़ी ट्रोल, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दिया ये बयान!

Gautam Gambhir ने चैंपियंस ट्रॉफी में विराट-रोहित की भूमिका को बताया अहम, जानिए क्या कहा?

Latest Stories