Table of Contents
चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2025 में आखिरकार वापसी हुई हैं। सीएसके ने MS Dhoni की कप्तानी में 5 मुकाबलों में लगातार हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर इस सीजन में अहम अंक प्राप्त किए हैं। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स बे बड़ी जीत अपने नाम की हैं।
MS Dhoni की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और ऑल राउंड खेल के कारण ही वें इस मुकाबले में जीत अर्जित कर पाए हैं। सीएसके टीम अभी काफी खुश है लेकिन इसी बीच एक खबर सामने निकल कर आई थी जहाँ महेंद्र सिंह धोनी को अंपायर से वार्निंग मिली थी।
क्यों MS Dhoni को मिली थी वार्निंग:
इस मुकाबले में MS Dhoni ने काफी अच्छी कप्तानी की थी लेकिन इस मुकाबले के दौरान उन्हें अंपायर के द्वारा लाइव मुकाबले में वार्निंग मिली थी। ये बात 8वें ओवर की है जब उन्हें वार्निंग मिली थी। इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी गेंदबाज़ी में काफी बदलाव कर रहे थे।
इसी वजह से ओवरों को समाप्त करने में काफी समय लग रहा था जिसका एक समय निर्धारित होता हैं। इसी वजह से अंपायर ने महेंद्र सिंह धोनी को वार्निंग दी और इसके बाद भी कप्तान जल्दी और समय से ओवर से खत्म नहीं कर पा रहे है तो विपक्षी टीम को 5 रन मिलते हैं।
MS Dhoni की शानदार विकेटकीपिंग:
इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी न सिर्फ कप्तानी बल्कि फील्डिंग में भी उन्होंने सभी ओ इम्प्रेस किया था। उन्होंने इस मुकाबले में एक कैच, स्टंपिंग और रन आउट की मदद से काफी मदद किया था जहाँ वें आईपीएल में 200 विकेट में शामिल होने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।
5 विकेट से जीता सीएसके मुकाबला:
इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स 167 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स पिछड़ कर गई थी लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अंदाज़ में इस मुकाबले में वापसी करवाई और चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से जीत भी दिलवाई।
READ MORE
कौन है Smaran Ravichandran? SRH ने चोटिल जाम्पा की जगह किया टीम में शामिल