चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान MS Dhoni के भविष्य को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है। आईपीएल 2025 का सीजन जारी है और हर बार की तरह इस बार भी यही सवाल छाया हुआ है – क्या धोनी अगला सीजन खेलेंगे? मगर इस बार खुद धोनी ने टॉस के दौरान ऐसा जवाब दिया, जिसने फैंस को सोच में डाल दिया है।

मैच से पहले चेपॉक में पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस के दौरान कॉमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने जब धोनी से पूछा, “तो आप अगले सीजन भी खेलते नजर आएंगे?” इस पर धोनी ने हंसते हुए कहा – “अभी तो ये भी तय नहीं है कि मैं अगला मैच खेलूंगा या नहीं।”

कप्तानी में फिर दिखे MS Dhoni

सीजन की शुरुआत में चेन्नई की कमान ऋतुराज गायकवाड़ को दी गई थी, लेकिन चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। ऐसे में टीम को एक अनुभवी लीडर की जरूरत थी और धोनी ने दो साल बाद फिर से कप्तानी संभाली। उन्होंने मैदान पर अपनी रणनीति और शांत स्वभाव से फिर साबित किया कि वह टीम के लिए कितने अहम हैं।

टॉस पर बयान ने मचाई हलचल

धोनी का टॉस के समय दिया गया हल्के-फुल्के अंदाज़ का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भले ही उन्होंने यह बात हंसी में कही हो, लेकिन उनके शब्दों ने फैंस को चिंता में डाल दिया है। कई यूजर्स ने आशंका जताई कि धोनी कहीं इस सीजन के बीच में ही रिटायरमेंट की घोषणा न कर दें।

पहले भी उड़ चुकी हैं संन्यास की खबरें

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में भी MS Dhoni के रिटायरमेंट की अफवाहें तेजी से फैल गई थीं। वजह थी – उनके माता-पिता का पहली बार स्टेडियम में किसी मैच को देखने आना। फैंस को लगा कि यह धोनी का आखिरी मैच हो सकता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

MS Dhoni warms up for CSK's home game against SRH, Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2025, Chennai, April 25, 2025

अब जबकि MS Dhoni ने खुद अगले मैच को लेकर असमंजस जताया है, ऐसे में उनके भविष्य पर सस्पेंस और गहरा गया है। क्या यह सीजन वाकई धोनी का आखिरी होगा? या फिर ‘कैप्टन कूल’ एक बार फिर सभी को चौंकाते हुए अगले साल भी नजर आएंगे?

Read Also: Glenn Maxwell हुए IPL 2025 से बाहर? CSK के खिलाफ PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताई ये बड़ी वजह