Table of Contents
आईपीएल 2025 के एक जबरदस्त मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 विकेट से हरा दिया। 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ CSK ने अपने हार के सिलसिले को तोड़ा और प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखा।
MS Dhoni का कमाल, नाबाद रहकर दिलाई जीत
चेन्नई की ओर से कप्तान MS Dhoni एक बार फिर फिनिशर की भूमिका में नजर आए। धोनी ने अंत में नाबाद 17 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। जब मैच बेहद नाजुक मोड़ पर था, तब उन्होंने संयम और अनुभव का परिचय देते हुए सीएसके को जीत के दरवाजे तक पहुंचाया।
रिटायरमेंट पर बोले धोनी – अभी कोई फैसला नहीं
मैच के बाद MS Dhoni ने अपने संन्यास को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं कि मैं अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हूं लेकिन फिलहाल संन्यास का कोई इरादा नहीं है। लोग मेरा आखिरी मैच कब होगा, ये जानना चाहते हैं, लेकिन सच कहूं तो मैंने भी अभी कुछ तय नहीं किया।”
उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल के बाद वो 6-8 महीने मेहनत करेंगे और फिर देखेंगे कि उनका शरीर कितना साथ देता है।
दर्शकों को कहा धन्यवाद
MS Dhoni ने चेपॉक में मौजूद दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “जो प्यार और समर्थन मुझे मिलता है, वही मुझे अब तक खेल में बनाए हुए है। यह मत भूलिए, मैं अब 42 साल का हूं। दर्शक यह जानते हुए भी मैच देखने आ रहे हैं कि यह मेरा आखिरी मैच हो सकता है।”
KKR की पारी और CSK की वापसी
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (48), आंद्रे रसेल (38) और मनीष पांडे (नाबाद 36) की मदद से 6 विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की शुरुआत खराब रही और टीम ने सिर्फ 60 रन तक पांच विकेट गंवा दिए थे।
हालांकि, इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस (52 रन, 25 गेंद) और शिवम दुबे (45 रन) ने छठे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी कर टीम को वापसी दिलाई। अंत में धोनी ने मैच को खत्म किया और CSK को 19.4 ओवर में जीत दिला दी।
Read More :