MS Dhoni Set to Mentor Team India for Champions Trophy 2025 Fact Check: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन में कुछ ही सप्ताह बाकी रह गए हैं और टीम इंडिया भी तैयारियों को दुरुस्त करने में लगी है। अभी तक स्क्वाड सामने नहीं आया है, लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कुछ खिलाड़ियों की टीम में जगह पक्की लग रही है। इस बीच सवाल हैं कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की विफलता के बाद क्या भारतीय टीम 50-ओवर फॉर्मेट में अच्छा कर पाएगी। इस बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि एमएस धोनी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के मेंटॉर बन सकते हैं।
MS Dhoni Set to Mentor Team India for Champions Trophy 2025 Fact Check
BCCI बहुत जल्द चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान कर सकती है, जिसमें कई युवाओं को मौका दिया जा सकता है। इस बीच सोशल मीडिया पर एमएस धोनी को मेंटॉर बनाए जाने का टॉपिक आग की लपटों की तरह फैलता जा रहा है। धोनी इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम के मेंटॉर रह चुके हैं, इसलिए वो दोबारा सलाहकार रोल में भारतीय टीम को जॉइन करते हैं तो यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
मगर बड़ा सवाल है है कि चैंपियंस ट्रॉफी में एमएस धोनी को मेंटॉर बनाए जाने के दावों में कितनी सच्चाई है। चूंकि ना तो धोनी और ना ही BCCI की ओर से ऐसा कोई औपचारिक स्टेटमेंट जारी हुआ है कि 'कैप्टन कूल' भारतीय टीम की मेंटॉरशिप कर रहे होंगे, इसलिए सोशल मीडिया पर हो रहे दावों में तनिक भी सच्चाई दिखाई नहीं पड़ती है।
खैर भारत ने तो नहीं लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने जरूर एक दिग्गज को अपना मेंटॉर नियुक्त किया है। चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होने वाला है, इसलिए अफगानिस्तान ने पाक दिग्गज यूनिस खान को अपना मेंटॉर घोषित किया है। मेजबान देश के किसी अनुभवी खिलाड़ी को अपना सलाहकार बनाने की रणनीति अफगानिस्तान के लिए कारगर रही है क्योंकि वो 2023 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और श्रीलंका से ऊपर रहा था। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में भी ड्वेन ब्रावो के साथ से अफगान टीम सेमीफाइनल तक गई थी।
Read More Here:
श्रीलंका दौरे पर Travis Head करेंगे ओपनिंग, ऑस्ट्रेलियाई चीफ सेलेक्टर ने किया ऐलान