MS Dhoni: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन संघर्षपूर्ण रहा जहां पांच बार आईपीएल का टाइटल जीत चुकी टीम इस सीजन में टॉप 4 में भी नहीं पहुंच पाई। जैसे-जैसे सीजन समाप्त हो रहा है टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के सन्यास पर चर्चा उतनी ही ज्यादा तेज होती जा रही है।

चेन्नई सुपर किंग्स का लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेलना है। ऐसे में ज्यादातर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी का यह मुकाबला आईपीएल का आखिरी मैच होगा। इस बीच टीम के असिस्टेंट कोच ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर एक बहुत बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

अपने रिटायरमेंट को लेकर MS Dhoni ने मैनेजमेंट से क्या छुपाया?

MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर टीम के असिस्टेंट कोच श्रीधर श्रीराम ने चुप्पी तोड़ते हुए एक बहुत बड़ा बयान दिया है, जिन्होंने कहा है कि मुझे इस बारे में ज्यादा तो जानकारी नहीं है ना ही मुझे पता है कि आगे क्या होने वाला है।

हालांकि उन्होंने यह जरूर स्पष्ट किया है कि धोनी ने अब तक रिटायरमेंट को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है, क्योंकि वह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद 8 महीने वह अपने शरीर पर मेहनत करेंगे और देखेंगे कि उनका फिटनेस आईपीएल का अगला सीजन खेलने के लिए उन्हें इजाजत देती है या नहीं।

ऐसे में असिस्टेंट कोच ने पूरी तरह से यह स्पष्ट कर दिया है कि धोनी कब रिटायर होंगे, इस पर अभी कोई फैसला नहीं दिया गया है। टीम के अंदर क्या दिक्कत है इसे लेकर कोच स्टीफन फ्लेमिंग को पूरी जानकारी है। टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड जो चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं उन्हें और धोनी को यह अच्छी तरह से पता है कि आगे क्या करना है।

सामने आई ये बड़ी सच्चाई

इस सीजन देखा जाए तो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की फिटनेस ऐसी थी जिसे लेकर वह काफी ज्यादा चर्चा में रहे। यही वजह है कि उनके संन्यास को लेकर चर्चा तेज होती नजर आई लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni).अगले सीजन खेलने के लिए दिलचस्प है या फिर वह मैनेजमेंट से किसी तरह की कोई बात छुपा रहे हैं।

इस साल चेन्नई सुपर किंग्स ने जिस तरह इस सीजन के अंत करने का लक्ष्य रखा वैसा बिलकुल भी नहीं हो पाया। टीम के टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी विभाग में हर तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स फ्लॉप नजर आई। इसलिए किसी एक विभाग पर सवाल उठाना पूरी तरह से गलत होगा।

Read Also: लोग भूल जाते हैं कि खिलाड़ी ने..... इंग्लैंड दौरे पर शामिल होने के बाद भी आखिर किस बात से दुखी हैं KL Rahul?