इंजरी के बाद भी खेलेंगे MS Dhoni, चाहर-स्टोक्स पर भी आया बड़ा अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट को भरोसा है कि एमएस धोनी चोट के बावजूद खेलना जारी रखेंगे। माही घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। हालांकि मैनेजमेंट का कहना है कि कप्तान ने यह संकेत नहीं दिया है कि यह उसे आईपीएल 2023 में खेल से बाहर करने के लिए मजबूर करेगा।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
MS Dhoni 4

MS Dhoni: Image credit: IPL

IPL 2023, CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) मैनेजमेंट को भरोसा है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) चोट के बावजूद खेलना जारी रखेंगे। माही घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। हालांकि मैनेजमेंट का कहना है कि कप्तान ने यह संकेत नहीं दिया है कि यह उसे आईपीएल 2023 में खेल से बाहर करने के लिए मजबूर करेगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन (CSK CEO Kasi Viswanathan) ने पुष्टि की "वह खेलेंगे, यह सच है कि उसके घुटने में चोट है लेकिन उन्होंने हमें नहीं बताया है।" धोनी की चोट का खुलासा कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद किया था। फ्लेमिंग ने कहा था, "वह घुटने की चोट से जूझ रहे हैं।" 

तीन मैच मिस कर सकते स्टोक्स

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कम से कम तीन और मैचों से चूकने की संभावना है। सीएसके के अधिकारी ने बताया कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर को एक्शन में लौटने के लिए पूरी तरह से फिट होने के लिए एक सप्ताह और चाहिए होगा। माना जाता है कि गेंदबाजी करते समय उनके बाएं पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी। सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा, "बेन अच्छा कर रहे हैं, वह तेजी से ठीक हो रहे हैं और निश्चित रूप से 30 अप्रैल के खेल के लिए फिट होना चाहिए।" सीएसके के अधिकारी ने कहा, "वह पहले भी तैयार हो सकते हैं, शायद 27 अप्रैल के खेल तक।" 

मई तक ठीक होंगे चाहर

फ्रेंचाइजी के एक अन्य प्रमुख खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak Chahar) को ठीक होने में अधिक समय लगेगा। प्रबंधन की उम्मीद के मुताबिक वह सीजन के अभियान के दौरान संभवतः मई के पहले सप्ताह में उपलब्ध हो सकते हैं। विश्वनाथन ने कहा, "उसे वापस एक्शन में आने में बेन से अधिक समय लगेगा। उम्मीद है कि वह मई के पहले सप्ताह तक तैयार हो जाएगा।" चाहर पिछले हफ्ते वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद मैदान से चले गए। स्टोक्स और चाहर दोनों टीम के साथ यात्रा करना जारी रखेंगे और फ्रेंचाइजी सपोर्ट स्टाफ उनकी देखभाल करेगा।

ये भी पढ़ें: PBKS vs GT: गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, रबाडा ने बनाया यह खास रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: CSK vs RR: सैमसन के बाद R Ashwin पर गिरी गाज, ठोका गया तगड़ा जुर्माना

Latest Stories