ICC से नाराज चल रहे हैं Mohsin Naqvi! मीटिंग में शामिल नहीं होने पर उठ रहे हैं सवाल

Mohsin Naqvi: जिम्बाब्वे के हरारे में आयोजित ICC की तिमाही बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी(Mohsin Naqvi) शामिल नहीं हो पाए। मोहसिन नकवी द्वारा मीटिंग में न पहुंचने का कारण उनका कुछ पर्सनल काम बताया जा रहा है।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 15 Apr 2025, 09:22 PM
iconUpdated: 30 May 2025, 05:27 PM

Mohsin Naqvi: जिम्बाब्वे के हरारे में आयोजित ICC की तिमाही बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी(Mohsin Naqvi) शामिल नहीं हो पाए। मोहसिन नकवी द्वारा मीटिंग में न पहुंचने का कारण उनका कुछ पर्सनल काम बताया जा रहा है। बता दें, मोहसिन नकवी PCB के चेयरमैन के साथ साथ पाकिस्तान में केंद्रीय भी हैं, जिसके कारण वह और भी व्यस्त रहते हैं।

ICC द्वारा जारी इस महत्वपूर्ण मीटिंग में Mohsin Naqvi की जगह PCB के सीईओ सुमैर अहमद ने हिस्सा लिया। लेकिन इस मीटिंग के बाद अभी तक PCB की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के दौरान ICC ने PCB के प्रतिनिधि के मंच पर न होने के मुद्दे पर कोई भी विरोध दर्ज कराया था या नहीं।

ICC ने PCB के किसी भी प्रतिनिधि को मंच पर दिया था स्थान (Mohsin Naqvi)

दरसल इस साल हुए चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान द्वारा आयोजित किया गया था। पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में बेहतरीन आयोजन किया था लेकिन इसके बावजूद भी ICC ने PCB के किसी भी प्रतिनिधि को ट्रॉफी सेरेमनी के दौरान मंच पर आने नहीं दिया। इस बर्ताव को लेकर पाकिस्तान ने ICC से कई बार स्पष्टीकरण मांगा था।

Mohsin Naqvi
Mohsin Naqvi

ICC द्वारा PCB को मंच पर नहीं बुलाने का कारण (Mohsin Naqvi)

19 मार्च को हुए फाइनल के बाद कई बार PCB ने ICC को याद दिलाया था कि उनके किसी भी अधिकारी को मंच पर क्यों नहीं बुलाया गया, जबकि इस टूर्नामेंट का मेज़बान पाकिस्तान था। लेकिन आज तक ICC के द्वारा इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं आया।

अगर सूत्रों की मानें तो ICC में सिर्फ ICC के अध्यक्ष, बोर्ड सदस्य या राज्य के प्रमुख को ही ट्रॉफी सेरेमनी में मंच पर बुलाया जाता है। लेकिन इस बात से पाकिस्तान संतुष्ट नहीं थी, जिसके कारण वह बार बार इसको लेकर स्पष्टीकरण मांगती रही।

3 अरब रुपये का हुआ फायदा: PCB

वहीं इस टूर्नामेंट के बाद अब PCB और ICC के बीच वित्तीय मामलों को लेकर भी बातचीत जारी है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी को उनके द्वारा होस्ट करने से 3 अरब रुपये का फायदा हुआ। इसके अलावा ICC के साथ जो भी लाभ हिस्सेदारी होती है, वह अभी तक साफ नहीं हुआ है। इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है।

Read More :

IND vs BAN: वनडे में रोहित तो टी-20 सूर्या होंगे कप्तान! जानें बांग्लादेश के खिलाफ कैसा होगा भारत का स्क्वॉड

चेन्नई को जीत दिलाते ही कप्तान MS Dhoni हुए चोटिल! जानिए अब CSK का आगे क्या होगा?

Follow Us Google News