LSG vs MI: जीत के हीरो Mohsin Khan ने ICU में एडमिट पिता को समर्पित किया प्रदर्शन

पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन कर प्रभावित करने वाले मोहसिन आज फिर अपनी टीम के लिए एक बार फिर हीरो बनकर उभरे। मोहसिन ने इस मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया।

LSG vs MI: जीत के हीरो Mohsin Khan ने ICU में एडमिट पिता को समर्पित किया प्रदर्शन

image credit ipl/ bcci

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए IPL 2023 के एक रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हरा दिया। LSG vs MI मैच लखनऊ ने 5 रन से अपने नाम किया। आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी। लेकिन मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने आखिरी ओवर में मुंबई के बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसा दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी। 

पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित करने वाले मोहसिन आज फिर अपनी टीम के लिए एक बार फिर हीरो बनकर उभरे। मोहसिन ने इस मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। कप्तान क्रुणाल पांडया ने भी उन्हें दिलेर खिलाड़ी बताते हुए उनकी प्रशंसा की। पांडया ने कहा कि सर्जरी के बावजूद भी वो टीम के हित में इस आईपीएल में खेलने उतरे हैं। 

ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने सुनाई Dhoni से मिले ऑटोग्राफ के पीछे की कहानी, इमोशल होकर बोले..

संघर्षों से भरा रहा है सफर 

image credit ipl/ bcci

युवा तेज गेंदबाज मोहसिन को पिछले सीजन डेब्यू करने का मौका तब मिला, जब आवेश खान इंजर्ड हो गए थे। उसके बाद मोहसिन ने मुड़कर पीछे नहीं देखा और अपने शानदार प्रदर्शन के बूते टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। उन्हें टीम इंडिया के लिए भी बड़े दावेदारों में गिना जाने लगा था, लेकिन फिर दुर्भाग्यवश इंजरी ने उन्हें लंबे समय के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर कर दिया। अभी कुछ दिन पहले ही वो फिट होकर टीम में लौटे हैं। 

मैच के बाद मोहसिन ने अपने इस प्रदर्शन को अपने पिता को समर्पित करते हुए बताया कि उनके पिता पिछले 10 दिनों से आईसीयू में एडमिट थे और वो कल ही घर वापस लौटे हैं। उन्होंने आशा जताई कि उनके पिता उनके इस प्रदर्शन से खुश होंगे। 

ये भी पढ़ें: नॉक आउट से पहले CSK को लगा तगड़ा झटका, इस कारण स्वदेश लौट रहे हैं Ben Stokes

मोहसिन का करियर 

image credit ipl/ bcci

मोहसिन खान को साल 2018 के सीजन में पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनने का मौका मिला था। तब मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन तब उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया। उन्हें पिछले साल आईपीएल 2022 में LSG ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया, उन्हें लखनऊ की टीम से पिछले सीजन में डेब्यू का अवसर दिया। 

ये भी पढ़ें: MS Dhoni क्या IPL 2024 में भी दिखेंगे? CSK के CEO ने इस पर ये कहा

मोहसिन ने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 12 मैच खेले हैं। इन मैचों की 11 पारियों में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने 6.79 की इकनोमी के साथ अब तक कुल 16 विकेट अपने नाम किए हैं। 

नवीनतम कहानियां