पहले जसप्रीत बुमराह और अब इस गेंदबाज को मिलेगा आराम? 'वर्कलोड मैनेजमेंट' टीम इंडिया के लिए बन सकता है बड़ी मुश्किल

IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच जसप्रीत बुमराह के अलावा टीम इंडिया के दूसरे गेंदबाज की 'वर्कलोड मैनजेमेंट' की चर्चा तेज है, लेकिन यह टीम के लिए बड़ी मुश्किल भी बन सकता है।

iconPublished: 18 Jul 2025, 06:15 PM
iconUpdated: 18 Jul 2025, 06:18 PM

IND vs ENG Test, Mohammed Siraj: जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनजमेंट को लेकर अक्सर चर्चा होती है। टीम के मुख्य गेंदबाज होने के नाते और उनकी इंजरी के रिकॉर्ड को देखते हुए बुमराह का खास ख्याल रखा जाता है। भारत-इंग्लैंड टेस्ट की शुरुआत से पहले ही हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया था कि बुमराह सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलेंगे। लेकिन अब असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने बुमराह के साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के वर्कलोड मैनजमेंट को लेकर बात की है।

रयान टेन डोशेट ने कहा कि बुमराह के वर्कलोड मैनजमेंट को लेकर काफी बात होती है, लेकिन सिराज को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया जाता है, जबकि वह कुछ सालों से लगातार खेलते आ रहे हैं। लेकिन सिराज का वर्कलोड मैनजमेंट टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल भी बन सकता है।

क्यों सिराज का वर्कलोड मैनजमेंट बन सकता है मुसीबत? (IND vs ENG Test)

बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में बुमराह को आराम दिया गया था, जिनकी गैरमौजूदगी में सिराज ने कमाल करते हुए बॉलिंग यूनिट का भार संभाला था। एजबेस्टन में सिराज ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 1 विकेट चटकाया था। फिर लॉर्ड्स टेस्ट में भी सिराज ने कुल 4 विकेट चटकाए थे।

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

अगर अब सिराज को मैनचेस्टर में खेले जाने वाले अगले टेस्ट आराम दिया जाता है, तो सारा दारोमदार बुमराह पर आ जाएगा। बुमराह पर पूरी जिम्मेदारी आने का मतलब है उनकी इंजरी का खतरा बढ़ जाना। हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि सिराज ने सीरीज में तीनों टेस्ट खेले हैं। लिहाज, वर्कलोड के चलते उन्हें चौथे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि मसअले पर सहायक कोच ने क्या कुछ कहा।

सिराज के वर्कलोड मैनजमेंट पर बोले असिस्टेंट कोच

मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में रयान टेन डोशेट ने कहा, "मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज का वर्कलोड मैनेज करना भी उतना ही जरूरी है, जो हमेशा एक्ट्रा ओवर डालने के लिए तैयार रहता है, जैसा स्टोक्स ने लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन किया था।"

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

मोहम्मद सिराज को बताया 'शेर'

सहायक कोच ने आगे कहा, "हम इस बात को हल्के में लेते हैं कि हम कितने भाग्यशाली हमारे पास उनके जैसा कोई है। मुझे पता है कि वह हमेशा वो नहीं कर पाता है, जो एक तेज गेंदबाज से आप उम्मीद करते हैं, लेकिन दिल के मामले में वह एक शेर की तरह है। जब भी उनके हाथ में गेंद होती है, तो आप सोचते हैं कि कुछ होने जा रहा है।"

Read more: IND vs ENG Test: भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मुकाबला 'करो या मरो', किस दिन मैनचेस्टर पहुंचेगी टीम इंडिया?

Follow Us Google News