'पहले मार रहा है, फिर...' मोहम्मद सिराज ने शोएब बशीर को डाली ऐसी घातक बाउंसर, ऋषभ पंत खो बैठे आपा; VIDEO

Mohammed Siraj and Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मोहम्मद सिराज ने मैदान पर कुछ ऐसा कर डाला जिसके बाद ऋषभ पंत भी अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 05 Jul 2025, 02:35 PM
iconUpdated: 05 Jul 2025, 02:43 PM

Mohammed Siraj and Rishabh Pant: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के दांत खट्टे कर दिए। सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में न सिर्फ पंजा खोला बल्कि 6 विकेट भी हासिल किए। इस दौरान उन्होंने मैदान पर एक ऐसी हरकत कर डाली जिसे देखकर ऋषभ पंत अपना आपा खो बैठे।

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट चटकाए तो वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप ने उनका साथ देते हुए 4 विकेट। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा किसी भी स्पिनर और गेंदबाज को सफलता हासिल नहीं हुई।

क्या था पूरा मामला?

दरअसल ये मामला है 90वें ओवर का जब मोहम्मद सिराज शोएब बशीर के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान सिराज ने एक घातक बाउंसर शोएब बशीर को फेंकी जो उनके हेलमेट से टकरा गई। हालांकि, इसमें बशीर को किसी तरह की चोट नहीं आई। बाउंसर फेंकने के बाद मोहम्मद सिराज शोएब बशीर के पास गए और उन्हें सॉरी बोला। इस दौरान विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत को मोहम्मद सिराज की ये हरकत शायद पसंद नहीं आई।

Image

पंत को क्यों आया गुस्सा?

पंत ने सिराज से बोला, 'पहले मार रहा है, फिर बोल रहा है।' पंत की ये बात स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई और इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। आपको बता दें कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक सिराज और आकाश दीप के शानदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड की टीम 407 रनों पर सिमट गई।

मैच का हाल?

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी की शुरूआत कर दी और 1 विकेट गंवाकर 64 रन भी बना लिये। इस दौरान इंग्लैंड की ओर से जॉश टंग ने यशस्वी जायसवाल को आउट किया। इस दौरान भारत के पास 244 रनों की बढ़त है। चौथे दिन भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि टीम इंडिया के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करें और इस टेस्ट में अपनी पकड़ और मजबूत करें।

Read More: 'मियां मैजिक' पर दिग्गजों का रिएक्शन, सिराज की गेंदबाजी पर जमकर बरसे सोशल मीडिया के पोस्ट

Follow Us Google News