Mohammed Siraj: एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे की पहली पारी के में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए। यह कोई पहला मौका नहीं है कि जब सिराज ने बुमराह के गैरमौजूदगी में अच्छा प्रदर्शन किया। तो आइए जानते हैं कि बुमराह के साथ और बुमराह के बगैर सिराज का रिकॉर्ड कैसा रहा है।
जसप्रीत बुमराह के बगैर चमकते हैं मोहम्मद सिराज, जानें बूम-बूम की गैरमौजूदगी में कैसा है मियां मैजिक का रिकॉर्ड

Mohammed Siraj Record With Or Without Jasprit Bumrah: मोहम्मद सिराज ने एजबेस्टन टेस्ट में अंग्रेजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इंग्लैंड की पारी पहली पारी के दौरान सिराज ने 6 विकेट चटकाए। इंग्लैंड के बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह को आराम देने के चलते प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है। बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज ने कमाल कर दिया।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं था कि जब सिराज ने बूम-बूम बुमराह के बगैर टेस्ट क्रिकेट में कमाल किया हो, बल्कि इससे पहले भी कई बार वो इस कारनामे को अंजाम दे चुके हैं। तो आइए जानते हैं कि बुमराह के बगैर टेस्ट क्रिकेट में सिराज रिकॉर्ड कैसा रहा है।
बुमराह के बगैर कमाल करते हैं सिराज

मियां मैजिक के नाम से मशहूर मोहम्मद सिराज ने अब तक जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर 23 टेस्ट खेले हैं। इसके अलावा बुमराह के बगैर उन्होंने 15 टेस्ट खेले हैं। बुमराह के बगैर सिराज का बॉलिंग औसत काफी शानदार रहा है।
बुमराह के साथ सिराज का टेस्ट में बॉलिंग औसत 33.82 का रहा है और उन्होंने कुल 69 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक फाइव विकेट हॉल लिया है। वहीं बुमराह के बगैर सिराज का 15 टेस्ट में बॉलिंग एवरेज 25.20 का रहा और 39 विकेट चटकाए। इस दौरान सिराज ने 3 फाइव विकेट हॉल अपने नाम किए।
इस लिहाज से सिराज जाहिर तौर पर बुमराह की गैरमौजूदगी में अच्छा प्रदर्शन करते नजर आते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में सिराज फ्लॉप नजर आए थे जब उनके साथ बुमराह मौजूद थे। हेडिंग्ले टेस्ट में सिराज सिर्फ 2 विकेट ही चटका सके थे।

टेस्ट में मोहम्मद सिराज
- बुमराह के साथ सिराज- 23 टेस्ट में 69 विकेट (33.82 का औसत) और 1 फाइव विकेट हॉल।
- बुमराह के बगैर सिराज- 15* टेस्ट में 39 विकेट (25.20 का औसत) और 3 फाइव विकेट हॉल।
- बुमराह और शमी के साथ सिराज- 6 टेस्ट में 20 विकेट (33.05 का औसत) और कोई फाइव विकेट हॉल।
- बुमराह और शमी के बगैर सिराज- 12* टेस्ट में 33 विकेट (22.27 का औसत) और 3 फाइव विकेट हॉल।