'दिल टूट गया...' लॉर्ड्स की हार अभी भी नहीं भूला पाए हैं सिराज, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले फिर झलका दर्द

Mohammed Siraj: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में मिली हार को मोहम्मद सिराज अब भी नहीं भुला पाए हैं। चौथे टेस्ट से पहले उन्होंने एक बार फिर उस हार का दर्द साझा कीया।

iconPublished: 21 Jul 2025, 10:56 PM
iconUpdated: 21 Jul 2025, 11:34 PM

Mohammed Siraj on Lord's Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को लॉर्ड्स के मैदान में करीबी हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया यह मुकाबला 22 रनों से हार गई थी।

रवींद्र जडेजा ने टेल एंडर्स के साथ डटकर संघर्ष किया था, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भी लंबी बल्लेबाजी करने की कोशिश की, लेकिन एक डिफेंसिव शॉट खेलने के बावजूद गेंद स्टंप्स से टकरा गई और वह आउट हो गए। विकेट गंवाने के बाद सिराज बेहद नाराज और निराश नजर आए।

हार के गम को भूले नहीं हैं Mohammed Siraj

लॉर्ड्स टेस्ट की हार के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) बेहद टूटे हुए दिखे। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने उन्हें पवेलियन लौटने में मदद की, लेकिन सिराज के चेहरे पर निराशा साफ दिख रही थी। चौथे मुकाबले से पहले भी वह इस हार से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं।

Image

अपने बयान में सिराज (Mohammed Siraj) ने कहा “मैं बहुत भावुक हो गया था। स्कोर 2-1 हो सकता था। जड्डू भाई ने बहुत मेहनत की, लेकिन फिर मैंने खुद से कहा कि सीरीज अभी खत्म नहीं हुई है और अब मुझे अपनी बल्लेबाजी पर काम करना होगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से हम लगातार अपनी बल्लेबाजी पर मेहनत कर रहे हैं। 22 रन से हारना दिल तोड़ने वाला था।”

चौथे टेस्ट में वापसी चाहेगी टीम इंडिया

लॉर्ड्स में हार के बाद भारत सीरीज में 1-2 से पिछड़ गया है। अब अगर टीम इंडिया को सीरीज में बने रहना है तो मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा। ऐसे में भारतीय टीम पर दबाव तो होगा, लेकिन खिलाड़ी इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाने की पूरी कोशिश करेंगे।

Read More: भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले शाहिद अफरीदी से गले मिले युवराज सिंह; अजय देवगन ने भी मिलाया हाथ? जानें वायरल VIDEO की सच्चाई

Follow Us Google News