'विकेट नहीं मिल रहे थे...' मोहम्मद सिराज ने बताया 6 विकेट लेने के पीछे का मास्टरप्लान, बुमराह के बिना गेंदबाजी पर तोड़ी चुप्पी

Mohammed Siraj Statement: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट हॉल लेकर भारतीय टीम को बढ़त दिलवाई। दिन की समाप्ति के बाद उन्होंने अपनी रणनीति भी साझा की।

iconPublished: 04 Jul 2025, 11:59 PM
iconUpdated: 05 Jul 2025, 12:00 AM

Mohammed Siraj Statement: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन के मैदान में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लैंड ने वापसी की पूरी कोशिश की। जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने शुरुआती झटकों के बाद संभलकर खेला और दोनों ने शानदार शतक जड़े। उनकी साझेदारी ने इंग्लैंड को मुकाबले में वापस ला दिया।

हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने भी जोरदार जवाब दिया। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी की कमान संभाली और 6 विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी समेट दी। मुकाबले के बाद सिराज ने अपनी रणनीति और मानसिकता को लेकर खुलकर बात की।

क्या बोले मोहम्मद सिराज?

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मोहम्मद सिराज ने अपने 6 विकेट हॉल पर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से अच्छे स्पैल कर रहे थे लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिल रहे थे। इस बार उन्हें गेंदबाजी यूनिट की अगुवाई का जिम्मा मिला था, और उन्होंने उसी के मुताबिक खुद को ढाला।

सिराज ने कहा, “यह अविश्वसनीय है क्योंकि मैं लंबे समय से इसका इंतजार कर रहा था। मैं लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहा था लेकिन विकेट नहीं मिल पा रहे थे। मैंने यहां अब तक सिर्फ चार विकेट लिए थे, इसलिए यहां छह विकेट लेना मेरे लिए बहुत खास है। विकेट बहुत धीमा था लेकिन जब आपको आक्रमण का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिलती है, तो मेरा लक्ष्य ज्यादा प्रयास न करना और सही क्षेत्रों में अनुशासित गेंदबाज़ी करना होता है। मेरी मानसिकता यही थी कि रन न दूं और सख्त लाइन लेंथ पर बने रहूं।”

कैसा रहा तीसरे दिन का हाल?

तीसरे दिन इंग्लैंड ने 85 रनों पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने मिलकर जबरदस्त साझेदारी की। दोनों ने छठे विकेट के लिए 303 रन जोड़े और इंग्लैंड को पहली पारी में 407 रनों तक पहुंचाया।

Harry Brook made regular use of the reverse-sweep, England vs India, 2nd Test, Birmingham, 3rd day, July 4, 2025

भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड को ऑलआउट किया। दिन की समाप्ति तक भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। इस वक्त भारत के पास कुल 244 रनों की बढ़त है और करुण नायर तथा केएल राहुल क्रीज़ पर मौजूद हैं।

Read more: ऋषभ पंत को आउट करने के लिए इंग्लैंड ने चली घटिया चाल? सामने आ गई काली करतूत

Follow Us Google News