इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया का अगला मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज Mohammed Siraj सोमवार, 21 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए।
'जब देश के लिए खेलते...' लॉर्ड्स में दिल जीतने वाले मोहम्मद सिराज ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले कही ऐसी बात, फैंस बोले- सच्चा हिंदुस्तानी

Table of Contents
Mohammed Siraj Press Conference: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पीछे चल रही है। मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाली कंडिशन होगी।
लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। लॉर्ड्स में सिराज (Mohammed Siraj) का विकेट गिरने के साथ ही टीम इंडिया की जीत की उम्मीद भी टूट गई थी लेकिन इसके बावजूद सिराज ने फैंस का जीत लिया था। चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले जब सिराज प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो उन्होंने देश के लिए ऐसी बात कही जिसे सुनकर फैंस उनको सच्चा हिंदुस्तानी कहने लगे।

क्या बोले Mohammed Siraj?
सिराज से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा जाता है कि आपके लिए सबसे बड़ा मोटिवेशन क्या है तो वे कहते हैं कि, "जब आप देश के लिए खेलते हैं अपने देश को रिप्रेजेंट करते हैं तो सबसे जरूरी मेरे लिए ये हो जाता है कि मैं अपना 100% दूं। ताकी जब मैं रात में जाकर बेड पर सोऊं तो मुझे ये नहीं लगना चाहिए कि मैने ये मिस कर दिया। ये मुझे करना चाहिए था, ये मलाल मैं नहीं करना चाहता। मैं हमेशा फील्ड पर 100% रिजल्ट देने की कोशिश करता हूं।"
View this post on Instagram
Mohammed Siraj पर फैंस ने बरसाया प्यार
सिराज की ये बात फैंस को काफी पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर मियां सिराज के लिए फैंस भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं और उनको एक सच्चा हिंदुस्तानी बता रहे हैं। आपको बता दें कि सिराज इंग्लैंड दौरे पर अभी तक के सारे मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट चटकाते हुए पंजा भी खोला था।
सरफराज खान का ट्रॉन्सफॉर्मेशन बना पृथ्वी शॉ के लिए काल, इस अंग्रेज खिलाड़ी ने सरेआम लगाई क्लास
जसप्रीत बुमराह खेलेंगे अगला टेस्ट
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिराज ने जसप्रीत बुमराह को भी लेकर अपडेट शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि जस्सी भाई तो अगला टेस्ट खेलेंगे ही। आपको बता दें कि वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले ही येय बात साफ थी कि जसप्रीत बुमराह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में से केवल तीन ही मैच खेलेंगे। अब जबकि टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से पीछे है तो आने वाला चौथा टेस्ट भारत के लिए बेहद अहम होने वाला है।
WCL 2025 में जब रद्द हुआ IND vs PAK का मैच, आगबबूला हुए शाहिद अफरीदी; VIDEO में निकाला गुस्सा