Mohammed Siraj: DSP सिराज बैन या मिली सजा? ICC ने लिया कड़ा एक्शन, लॉर्ड्स टेस्ट में की थी ये हरकत

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

iconPublished: 14 Jul 2025, 01:51 PM
iconUpdated: 14 Jul 2025, 02:26 PM

ICC Fined Mohammed Siraj: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। यह घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान हुई, जब सिराज ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को आउट करने के बाद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया और इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के कंधे आपस में टकरा गए।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने भी इस घटना पर अपने विचार सामने रखे थे, जिसमें उन्होंने आईसीसी से मोहम्मद सिराज के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की थी।

क्या है पूरा मामला?

घटना छठे ओवर की आखिरी गेंद पर हुई जब बेन डकेट ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन मिड-ऑन पर जसप्रीत बुमराह को कैच दे बैठे। सिराज ने विकेट मिलने के बाद भावनाओं में बहकर आक्रामक जश्न मनाया और डकेट के काफी करीब जाकर कुछ कहा, जिससे दोनों के कंधे टकरा गए।

Mohammed Siraj penalised for aggressive reaction to wicket of Ben Duckett at Lords test 4th Day

हालांकि वीडियो रीप्ले में साफ दिखा कि मोहम्मद सिराज की बजाय बेन डकेट ही पहले उनकी ओर बढ़े थे, जिससे यह टकराव हुआ। इसके बावजूद डकेट पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जो कई क्रिकेट जानकारों को चौंकाने वाला लगा।

आईसीसी ने लिया कड़ा एक्शन

आईसीसी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मोहम्मद सिराज पर उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। साथ ही उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है, जो बीते 24 महीनों में उनका दूसरा डिमेरिट पॉइंट है। आईसीसी के अनुसार, सिराज ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन किया है, जो कि आउट होने वाले बल्लेबाज के सामने उकसाने वाले इशारे या आक्रामक शब्दों के इस्तेमाल से संबंधित है।

Read More Here:

7 साल बाद अलग हुए साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप! बैडमिंटन स्टार ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

पहली बार ICC टूर्नामेंट खेलेगी यह टीम, नीदरलैंड के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई

Follow Us Google News