Mohammed Siraj: लॉर्ड्स टेस्ट में मिली दर्दनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।
लॉर्ड्स में 'दर्दनाक' हार पर मोहम्मद सिराज ने तोड़ी चुप्पी, जानकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल!

Mohammed Siraj Post After Painful Defeat At Lord's: लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को जीता हुआ मैच गंवाना पड़ा था। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के रूप में टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में रन चेज करते हुए आखिरी विकेट गंवाया था। सिराज बड़े ही नाटकीय अंदाज में आउट हुए थे। सिराज ने गेंद को डिफेंड किया और गेंद जमीन पर गिरने के बाद स्टंप पर गिर गई।
खुद को आउट होता देख सिराज बहुत ज्यादा निराश नजर आए थे। मैच हारने के बाद सिराज की आंखों में आंसू भी देखने को मिले थे। अब सिराज ने लॉर्ड्स की 'दर्दनाक' हार पर चुप्पी तोड़ी है। भारतीय गेंदबाज ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने ऐसी बात कही, जिसे जानने के बाद आप भी इमोशनल हो जाएंगे।
क्या बोले Mohammed Siraj?
सिराज ने सोशल मीडिया पर लॉर्ड्स टेस्ट के अंतिम पलों की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए सिराज ने लिखा, "कुछ मैच आपके साथ रहते हैं, नतीजे के लिए नहीं, बल्कि इसलिए कि वो आपको क्या सिखाते हैं।"
Some matches stay with you, not for the outcome, but for what they teach. 🙏🏻 🇮🇳 pic.twitter.com/dPObhgQ0XZ
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) July 15, 2025
सिराज ने निभाया था लंबा साथ
टीम इंडिया के 9 विकेट गिर जाने के बाद मोहम्मद सिराज 11वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे। दूसरे एंड पर रवींद्र जडेजा मौजूद थे। जब सिराज बैटिंग के लिए आए थे तब टीम इंडिया को जीत के लिए 46 रनों की दरकार थी। आखिरी विकेट के साथ टीम इंडिया के लिए यह स्कोर बनाना आसान नहीं था, लेकिन सिराज ने बड़े ही शानदार तरीके से जडेजा का साथ निभाते हुए 30 गेंदों का सामना किया था।
अगर सिराज नाटकीय ढंग से आउट ना होते, तो मुकाबले का नतीजा भारत के पक्ष में जा सकता था। सिराज से पहले जसप्रीत बुमराह ने भी जडेजा का अच्छा साथ निभाते हुए 54 गेंदों का सामना किया था।

मैनचेस्टर में खेला जाएगा चौथा टेस्ट
गौरतलब है कि अब भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जाएगा।