“ऊपरवाले ने मुझे...” चौथे टेस्ट से पहले मोहम्मद सिराज ने वर्कलोड पर की बात, जवाब सुनकर जाग उठेगी देशभक्ति

Mohammed Siraj: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले मोहम्मद सिराज ने वर्कलोड पर दिया दिल छू लेने वाला जवाब, देशभक्ति से भर देगा आपका दिल।

iconPublished: 21 Jul 2025, 10:01 PM
iconUpdated: 21 Jul 2025, 11:34 PM

Mohammed Siraj Workload Management: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है। चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर काफी चर्चा हो रही है। बुमराह इससे पहले भी वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते कुछ मुकाबले मिस कर चुके हैं। साल 2024 से अब तक उन्होंने 453.4 ओवर फेंके हैं, जो किसी भी तेज गेंदबाज के लिए एक बड़ी संख्या है।

वहीं मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी लगातार भारतीय टीम के लिए खेलते आ रहे हैं, लेकिन उनके वर्कलोड पर उतनी चर्चा नहीं होती। सिराज ने भी इस दौरान 423.3 ओवर डाले हैं। ऐसे में चौथे टेस्ट से पहले उन्होंने खुद अपने वर्कलोड को लेकर बयान दिया है।

Mohammed Siraj ने वर्कलोड पर दिया बयान

21 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपने वर्कलोड के बारे में बात करते हुए कहा, “ऊपरवाले ने मुझे सेहतमंद रखा है। मैं चाहता हूं कि हर मौके का पूरा फायदा उठाऊं और देश के लिए ज़्यादा से ज्यादा मैच खेल पाऊं।”

बुमराह खेलेंगे मैनचेस्टर टेस्ट

सिराज (Mohammed Siraj) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी पुष्टि की कि जसप्रीत बुमराह चौथा टेस्ट मुकाबला खेलेंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे, तो उन्होंने जवाब दिया “बुमराह खेलेंगे, जितना मुझे पता है।” गौरतलब है कि बुमराह को 5 टेस्ट में से केवल 3 ही मैच खेलने थे, लेकिन अब ऐसा लगता है कि वह चौथे टेस्ट में भी खेलेंगे।

Jasprit Bumrah concentrates during a training session, England vs India, 3rd Test, Lord's, July 9, 2025

मोहम्मद सिराज वापसी को तैयार

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में सिराज, शोएब बशीर की गेंद पर आउट हुए थे और इसके बाद भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद सिराज थोड़े निराश नजर आए थे, लेकिन अब वह उस प्रदर्शन को पीछे छोड़कर मैनचेस्टर टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।

Read More: भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले शाहिद अफरीदी से गले मिले युवराज सिंह; अजय देवगन ने भी मिलाया हाथ? जानें वायरल VIDEO की सच्चाई

Follow Us Google News