Mohammed Siraj New Restaurant: क्रिकेट के बीच मोहम्मद सिराज ने बिजनेस के क्षेत्र में कदम रखा है, जहां उन्होंने अपना पहला रेस्टोरेंट खोला है। उनके रेस्टोरेंट का नाम और मेन्यू बड़ा ही खास है।
Mohammed Siraj Restaurant: मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद में खोला आलीशान रेस्टोरेंट, मेन्यू सुनकर ही मुंह में आ जाएगा पानी

Mohammed Siraj New Restaurant: अब तक क्रिकेट के फील्ड में अपनी दमदार गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरने वाले मोहम्मद सिराज ने अब जायके की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है। वैसे तो इन दिनों सिराज इंग्लैंड दौरे पर है लेकिन इसी बीच उन्होंने हैदराबाद शहर में अपना पहला रेस्टोरेंट खोला है, जिसका नाम 'जोहारफा' है।
ये रेस्टोरेंट हैदराबाद के बंजारा हिल्स में खोला गया है, जिसकी टैगलाइन है: 'टेस्ट अबॉव द रेस्ट' यानी स्वाद सबसे बढ़कर। सिराज के इस रेस्टोरेंट का मेन्यू बड़ा ही खास है, जिसका नाम सुनकर ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा। उन्होंने अपने मेन्यू के साथ लोगों को घर जैसा खाना देने की कोशिश की है।
बेहद खास है मोहम्मद सिराज के होटल का मेन्यू
मोहम्मद सिराज के होटल 'जोहारफा' में आपको अलग-अलग डिश का स्वाद मिल सकता है। यहां पर मुगलई, पारसी, अरबी और चाइनीस डिश मौजूद है। अपना रेस्टोरेंट खोलने के बाद मोहम्मद सिराज ने कहा, "हैदराबाद शहर ने मुझे बहुत कुछ दिया है। अब मैं अपने इस शहर को कुछ लौटाना चाहता हूं। 'जोहारफा' मेरे दिल के बेहद करीब है। ये सिर्फ एक रेस्टोरेंट नहीं एक अनुभव होगा, जहां लोगों को घर जैसा स्वाद और माहौल मिलेगा"।
#Hyderabad's Cricket Star @mdsirajofficial Is Now On Restro Pitch #JOHARFA 🍱
— Hi Hyderabad (@HiHyderabad) June 27, 2025
📍 Road No. 3, Banjara Hills, Hyd. pic.twitter.com/2Vp0L8wnFK
सिराज ने ये भी बताया है कि ये खासकर उन लोगों के लिए एक बेहतरीन जगह होगी जो देसी फ्लेवर के साथ ग्लोबल स्वाद की तलाश में रहते हैं। सिराज के इस नए होटल में कई अनुभवी शेफ की टीम मौजूद है, जो लोगों को फ्रेश और हाई क्वालिटी वाली डिश उपलब्ध कराएंगे।
ये क्रिकेटर्स भी खोल चुके हैं अपना रेस्टोरेंट
आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज से पहले विराट कोहली, जहीर खान, सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े खिलाड़ियों ने क्रिकेट के साथ-साथ रेस्टोरेंट बिजनेस में कदम रखा है। अब इसी नक्शे कदम पर मोहम्मद सिराज भी चल पड़े हैं।

इस वक्त मोहम्मद सिराज इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ मौजूद है जहां उन्होंने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में दो विकेट हासिल किए थे और ऐजबेस्टन में भी उनसे शानदार उम्मीद की जा रही है।