Mohammed Siraj: विराट कोहली के चेले को पसंद है स्लेजिंग, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा बचे हुए मैचों में भी जारी रहेगा सिलसिला

Mohammed Siraj: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले मोहम्मद सिराज ने स्लेजिंग को लेकर ऐसा बयान दिया है, जो चर्चा का विषय बन गया है।

iconPublished: 22 Jul 2025, 12:10 PM

Mohammed Siraj: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज जितनी ही गेम स्किल चर्चा में है। , उतनी ही स्लेजिंग और माइंड गेम्स के कारण भी सुर्खियां बटोर रही है। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक और जुबानी जंग देखने को मिली थी।

भारतीय और इंग्लिश खिलाड़ी, हर कोई एक-दूसरे को मानसिक रूप से दबाव में लाने की कोशिश करता नजर आया। इस बीच चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने खुलकर कहा है कि स्लेजिंग भी खेल का एक हिस्सा है और कभी-कभी यह जरूरी हो जाती है।

Mohammed Siraj ने स्लेजिंग को लेकर क्या कहा?

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिराज (Mohammed Siraj) ने कहा, "मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को कभी-कभार स्लेजिंग की जरूरत पड़ती है। इससे बल्लेबाज का ध्यान भटकाया जा सकता है। खासकर अगर वो बहुत रक्षात्मक खेल रहा हो, तो स्लेजिंग से उसे उकसाया जा सकता है।

ये पहले से प्लान नहीं होता, लेकिन जब माइंड गेम काम करता है, तो तेज गेंदबाज के तौर पर मजा आता है।" जब एक ब्रिटिश पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या आगे के मैचों में भी स्लेजिंग जारी रहेगी, तो सिराज ने बिना झिझक ‘हां’ में जवाब दिया।

Mohammed Siraj is left frustrated by a close chance, England vs India, 3rd Test, Lord's, 4th day, July 13, 2025

ड्यूक्स गेंद को लेकर भी बोले सिराज

ड्यूक्स गेंद इस टेस्ट सीरीज के दौरान एक और चर्चा का विषय रही है, जो अक्सर जल्दी मुलायम पड़ जाती है और गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करती है। इस मुद्दे पर भी सिराज ने अपनी बात रखी। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कहा, "2021 में जब हम यहां खेले थे, तब ड्यूक्स गेंद अलग थी। इस बार यह बहुत जल्दी अपना शेप खो देती है। जब ऐसा होता है तो हम बैक स्पिन के साथ बॉलिंग नहीं कर पाते। लेकिन हमें इन हालातों के अनुसार ढलना ही होता है। हर बार मददगार पिच और परिस्थितियां नहीं मिलतीं।" भारत सीरीज में अभी 1-2 से पीछे है और मैनचेस्टर में होने वाला चौथा टेस्ट मुकाबला सीरीज के लिहाज से बेहद अहम होगा।

Read More: भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले शाहिद अफरीदी से गले मिले युवराज सिंह; अजय देवगन ने भी मिलाया हाथ? जानें वायरल VIDEO की सच्चाई

Follow Us Google News