हाय रे किस्मत! लॉर्ड्स में हुआ 'धोखा' कभी नहीं भूल पाएंगे सिराज, हार के बाद DSP Siraj रोक नहीं पाए आंसू, VIDEO

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को बेहद रोमांचक मुकाबले में 22 रनों से हराकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। लेकिन इस हार से भी ज्यादा एक भावुक पल चर्चा का विषय बन गया, जब मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का विकेट गिरा और वो मैदान पर बैठे-बैठे अपने आंसू नहीं रोक पाए।

iconPublished: 15 Jul 2025, 12:50 PM

Mohammed Siraj Got Emotional: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा टेस्ट बेहद रोमांचक मुकाबला रहा, जहां मेजबान इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। यह ऐतिहासिक मुकाबला पांचवें दिन के आखिरी सत्र तक खिंचा और आखिरकार भारत को 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 74.5 ओवर में 170 रनों पर ऑलआउट होना पड़ा।

इस हार का सबसे दर्दनाक पल तब आया जब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भारत की ओर से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज बने। उनके साथ घटी इस 'घटना' ने उन्हें इतना भावुक कर दिया कि वह अपने आंसू नहीं रोक पाए, जिसे वह शायद जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे।

ऐसे गिरा सिराज का विकेट

शोएब बशीर ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की आखिरी उम्मीद तोड़ी। 75वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बशीर ने ऐसी गेंद फेंकी कि मोहम्मद सिराज की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। बशीर ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी, गेंद थोड़ी उछली और अंदर की तरफ मुड़ गई। सिराज ने बैकफुट पर डिफेंस किया और गेंद उनके बल्ले के बीचों-बीच लगी, लेकिन बशीर की ओवरस्पिन की वजह से गेंद पिच पर पड़ते ही घूम गई और पीछे से लेग स्टंप पर लगकर बेल्स गिरा दी। सिराज को यकीन ही नहीं हुआ कि वह आउट हो गए हैं।

Mohammed Siraj Got Emotional After bowled by Shoaib Bashir bold in IND vs ENG 3rd Test Lords

आउट होने के बाद सिराज रोक नहीं पाए आंसू

इस अनोखे अंदाज में आउट होने के बाद मोहम्मद सिराज बेहद भावुक हो गए। वह पिच पर ही बैठ गए और खुद पर गुस्सा करते दिखे। तभी इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और ज़क क्रॉली उनके पास आए और उन्हें सांत्वना दी। यह दृश्य खेल भावना का एक बेहतरीन उदाहरण बन गया, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ भी हो रही है।

बता दें कि भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 74.5 ओवर में 170 रनों पर ढेर हो गई। मोहम्मद सिराज ने आखिरी बल्लेबाज के रूप में जुझारूपन दिखाया और रवींद्र जडेजा के साथ आखिरी विकेट के लिए 23 रनों की अहम साझेदारी निभाई। इससे पहले जसप्रीत बुमराह और जडेजा ने नौवें विकेट के लिए 35 रन जोड़े थे।

Read More Here:

लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका! सिराज को आउट करने वाला स्पिनर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 से बाहर

Mohammed Siraj: DSP सिराज बैन या मिली सजा? ICC ने लिया कड़ा एक्शन, लॉर्ड्स टेस्ट में की थी ये हरकत

Follow Us Google News