एजबेस्टन में जीत के बाद क्यों इमोशनल हो गए मोहम्मद सिराज? विराट कोहली से है कनेक्शन

Mohammed Siraj: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एजबेस्टन टेस्ट में मिली जीत के बाद इमोशनल दिखाई दिए। सिराज के इमोशनल होने का कनेक्शन विराट कोहली से है।

iconPublished: 07 Jul 2025, 10:20 AM
iconUpdated: 07 Jul 2025, 10:21 AM

Mohammed Siraj Emotional After Edgbaston Test Win: एजबेस्टन में भारत को पहली टेस्ट जीत शुभमन गिल की कप्तानी में मिली। इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को जीत दिलाने में तेज गेंदबाजों ने अहम योगदान दिया, जिसमें आकाशदीप और मोहम्मद सिराज शामिल रहे। अब जीत के बाद 'मियां मैजिक' के नाम से मशहूर सिराज इमोशनल होते दिखाई दिए। उनके इमोशनल होने का कनेक्शन विराट कोहली से है।

दरअसल एजबेस्टन में मिली पहली टेस्ट जीत के बाद किंग कोहली ने एक्स पर एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने जीत की बात करते हुए सिराज और आकाशदीप का खास जिक्र किया था। कोहली की इसी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए सिराज भावुक नजर आए।

क्या थी विराट कोहली की पोस्ट?

एजबेस्टन में टीम इंडिया की जीत के बाद कोहली ने एक्स पर लिखा, "एजबेस्टन में भारत की महान जीत। बेखौफ होकर इंग्लैंड को दीवार की तरफ धकेलते रहे। शुभमन की तरफ से बल्ले और फील्ड पर शानदार कप्तानी और सभी की तरफ से प्रभावशाली प्रदर्शन। सिराज और आकाशदीप का खास जिक्र जिस तरह से उन्होंने इस पर गेंदबाजी की।"

सिराज हुए भावुक

कोहली की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए सिराज भावुक हो गए। सिराज ने लिखा, "थैंक्यू भइया।" इसके आगे भारतीय पेसर ने हाथ जोड़ने वाला और भावुक होने वाला इमोजी एड किया।

सिराज और आकाशदीप ने इंग्लैंड की उड़ाई धज्जियां

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 6 विकेट चटकाने का कमाल किया था। इसके अलावा आकाशदीप ने 4 विकेट चटकाए थे। पहली पारी के दौरान सिराज और आकाशदीप ने कुल 10 विकेट झटके थे।

वहीं दूसरी पारी में आकाशदीप के साथ बाकी गेंदबाजों का भी कमाल देखने को मिला था। इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान आकाश ने 6 विकेट चटकाए। बाकी मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

Read more:

Follow Us Google News