आरसीबी के साथ हुआ रिश्ता खत्म तो Mohammed Siraj हुए भावुक, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा 'अलविदा'

Mohammed Siraj: आईपीएल 2024 की मेगा नीलामी सोमवार को समाप्त हो गई, और इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अपनी टीम में शामिल नहीं किया।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Mohammed Siraj RCB

Mohammed Siraj RCB

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आईपीएल 2024 की मेगा नीलामी सोमवार को समाप्त हो गई, और इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अपनी टीम में शामिल नहीं किया। फ्रेंचाइजी ने राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का भी इस्तेमाल नहीं किया। सात सालों से आरसीबी का हिस्सा रहे सिराज का यह सफर खत्म होने पर वह भावुक हो गए। उन्होंने मंगलवार को एक खास संदेश साझा करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। सिराज ने लिखा, "सात साल आरसीबी के साथ बिताना मेरे दिल के बेहद करीब है।"

मोहम्मद सिराज ने क्या लिखा?

मोहम्मद सिराज ने अपने पोस्ट में लिखा कि जिस दिन मैंने पहली बार RCB की जर्सी पहनी थी, मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम इतने करीब आ जाएंगे। RCB के लिए मैंने जो पहली गेंद फेंकी, उससे लेकर हर विकेट, हर मैच, आपके साथ बिताया हर पल, यह सफर किसी असाधारण अनुभव से कम नहीं रहा। उतार-चढ़ाव आए, लेकिन इन सबके बीच एक चीज हमेशा बनी रही: आपका अटूट समर्थन। RCB सिर्फ़ एक फ्रैंचाइज़ नहीं है; यह एक एहसास है, एक धड़कन है, एक परिवार है जो घर जैसा लगता है।

उन्होंने आगे लिखा “जब हम कम पड़ गए तो मैंने आपके आंसू देखे हैं, और जब हमने अपने लक्ष्य को हासिल किया तो मैंने आपके जश्न को भी देखा है। और मैं आपको बता दूं, दुनिया में आपके जैसा कोई प्रशंसक नहीं है। आपका प्यार, आपका समर्पण, आपकी वफ़ादारी - यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने जीवन भर संजो कर रखूंगा।”

अंत में उन्होंने कहा कि “हालांकि अब मैं अपने करियर के एक नए अध्याय में कदम रख रहा हूं, लेकिन RCB हमेशा मेरे दिल का एक टुकड़ा रहेगा। यह अलविदा नहीं है - यह एक धन्यवाद है। मुझ पर विश्वास करने, मुझे अपनाने और मुझे क्रिकेट से कहीं बड़ी चीज का हिस्सा होने का एहसास कराने के लिए धन्यवाद।”

आरसीबी में मोहम्मद सिराज का सफ़र

इससे पहले, आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले आरसीबी ने सिराज को रिलीज कर दिया था। फ्रेंचाइजी ने केवल तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिनमें विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़), और यश दयाल (चार करोड़) शामिल हैं। मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस ने सिराज को 12.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था।

सिराज ने आरसीबी के लिए 87 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 83 विकेट चटकाए। हैदराबाद के इस गेंदबाज ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ की थी। 2018 में वह आरसीबी से जुड़े और टीम का अहम हिस्सा बने। पिछले सीजन में सिराज ने 14 मैचों में कुल 15 विकेट अपने नाम किए थे। 

 

READ MORE HERE :

IND vs AUS 1st Test Match Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त, देखें पूरी हाईलाइट्स

Jasprit Bumrah ने पर्थ में मिली जीत के बाद Virat Kohli को लेकर कहा ‘मैंने उसे फॉर्म में कभी...’

पर्थ टेस्ट से बाहर होने वाले ROHIT SHARMA की लाइव मैच में हुई अचानक एंट्री, वीडियो देख झूम उठे फैंस

Mohammed Siraj ने ऑस्ट्रेलिया के Steven Smith को दिन में दिखाए तारे, वीडियो देख RCB को जरूर होगा पछतावा!

 

#ROYAL CHALLENGERS BENGALURU #royal challengers bangalore #Mohammed Siraj
Latest Stories