IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाना है। जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के खेलने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
IND vs ENG: अब बजेगी इंग्लैंड की बैंड, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह के खेलने पर दिया बड़ा अपडेट

Table of Contents
IND vs ENG 4th Test, Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जी रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पीछे है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए मैनचेस्टर टेस्ट यानी 23 जुलाई से होने वाले चौथे मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है।
चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) खेलेंगे या नहीं इस बात को लेकर मोहम्मद सिराज ने ताजा अपडेट शेयर किया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की मीडिया रिपोट के मुताबिक, मोहम्मद सिराज ने इस बात की पुष्टि की है कि बुमराह मैनचेस्टर में होने वाले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे।

बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट
आपको बता दें कि वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले ही येय बात साफ थी कि जसप्रीत बुमराह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में से केवल तीन ही मैच खेलेंगे। अब जबकि टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से पीछे है तो आने वाला चौथा टेस्ट भारत के लिए बेहद अहम होने वाला है।
View this post on Instagram
VIDEO: India's bowling spearhead Jasprit Bumrah bowls alongside youngster Anshul Kamboj in the nets at Manchester ahead of the 4th Test vs England. pic.twitter.com/FW3e2HtMYd
— Press Trust of India (@PTI_News) July 21, 2025
मैनचेस्टर टेस्ट होगा 'करो या मरो' मुकाबला
टेस्ट सीरीज का अगला मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्ट में खेला जाना है। जिसमें भारतीय टीम के सामने करो या मरो वाला हाल होगा। अगर भारत ये मैच जीत जाता है तो उनके पास सीरीज में वापसी करने के साथ ही 2-2 से बराबरी करने का मौका होगा लेकिन अगर गिल एंड कंपनी इस बार भी हारते हैं तो वे न सिर्फ मैच गंवा बैठेंगे बल्कि सीरीज भी खो देंगे।
सरफराज खान ने टीम इंडिया से दूर होते ही बनाई ऐसी बॉडी, घटा डाला 17 किलो वजन! PHOTO हुई वायरल
Jasprit Bumrah पर सिराज ने दिया अपडेट
मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह के खेलने पर बड़ा अपडेट देते हुए कहा, जहां तक मुझे पता हैं बुमराह अगला टेस्ट मैच जरूर खेलेंगे। सिराज द्वारा दिए गए इस लेटेस्ट अपडेट से भारतीय फैंस ने राहत की सांस ली है। बुमराह अब तक इस टेस्ट सीरीज में दो मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 21 की औसत से 12 विकेट चटकाए हैं।