IND vs ENG: अब बजेगी इंग्लैंड की बैंड, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह के खेलने पर दिया बड़ा अपडेट

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाना है। जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के खेलने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 21 Jul 2025, 07:02 PM
iconUpdated: 21 Jul 2025, 11:34 PM

IND vs ENG 4th Test, Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जी रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पीछे है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए मैनचेस्टर टेस्ट यानी 23 जुलाई से होने वाले चौथे मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है।

चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) खेलेंगे या नहीं इस बात को लेकर मोहम्मद सिराज ने ताजा अपडेट शेयर किया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की मीडिया रिपोट के मुताबिक, मोहम्मद सिराज ने इस बात की पुष्टि की है कि बुमराह मैनचेस्टर में होने वाले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे।

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट

आपको बता दें कि वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले ही येय बात साफ थी कि जसप्रीत बुमराह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में से केवल तीन ही मैच खेलेंगे। अब जबकि टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से पीछे है तो आने वाला चौथा टेस्ट भारत के लिए बेहद अहम होने वाला है।

View this post on Instagram

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

मैनचेस्टर टेस्ट होगा 'करो या मरो' मुकाबला

टेस्ट सीरीज का अगला मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्ट में खेला जाना है। जिसमें भारतीय टीम के सामने करो या मरो वाला हाल होगा। अगर भारत ये मैच जीत जाता है तो उनके पास सीरीज में वापसी करने के साथ ही 2-2 से बराबरी करने का मौका होगा लेकिन अगर गिल एंड कंपनी इस बार भी हारते हैं तो वे न सिर्फ मैच गंवा बैठेंगे बल्कि सीरीज भी खो देंगे।

सरफराज खान ने टीम इंडिया से दूर होते ही बनाई ऐसी बॉडी, घटा डाला 17 किलो वजन! PHOTO हुई वायरल

लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद घमंड में चूर दिखे हैरी ब्रूक, बुमराह को लेकर कही ऐसी बात, हिंदुस्तानियों का खौल उठेगा खून

Jasprit Bumrah पर सिराज ने दिया अपडेट

मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह के खेलने पर बड़ा अपडेट देते हुए कहा, जहां तक मुझे पता हैं बुमराह अगला टेस्ट मैच जरूर खेलेंगे। सिराज द्वारा दिए गए इस लेटेस्ट अपडेट से भारतीय फैंस ने राहत की सांस ली है। बुमराह अब तक इस टेस्ट सीरीज में दो मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 21 की औसत से 12 विकेट चटकाए हैं।

VIDEO: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत, गल्व्स के साथ मैदान पर दिखे ऋषभ पंत; लॉर्ड्स में हुए थे चोटिल

क्रिकेट छोड़ फुटबॉल के मैदान पर उतरी टीम इंडिया, इंग्लिश खिलाड़ियों के साथ किया फन; मजेदार मोमेंट वायरल

IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में होगी 'सीक्रेट' स्पिनर की एंट्री, रिपोर्ट में खुला राज

Follow Us Google News