'आकाश दीप घोड़ा है...', Akash Deep के लिए सिराज ने क्यों कही ये बात? इंग्लैंड के खिलाफ नहीं लेना चाहते थे छठा विकेट

Mohammed Siraj and Akash Deep: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पंजा खोलने के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट चटकाए। मैच के बाद आखिर क्यों सिराज ने आकाश दीप को घोड़ा कहा?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 05 Jul 2025, 01:08 PM
iconUpdated: 05 Jul 2025, 01:16 PM

Mohammed Siraj and Akash Deep: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने दूसरे दिन कमाल की बल्लेबाजी की थी। गिल के बाद से टीम इंडिया के गेंदबाजों की बारी थी कि वे इंग्लैंड के बल्लेबाजों के दांत खट्टे करें और उन्होंने किया भी।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी कर इंग्लैंड की पूरी टीम को पहली पारी में तीसरे दिन 407 पर ऑलआउट कर दिया। इस दौरान टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटके तो वहीं आकाश दीप ने 4 विकेट चटकाए। मैच के बाद सिराज ने आकाश दीप की तुलना घोड़े से कर डाली। आकाश दीप के बारे में सिराज ने ऐसा क्यों कहा? आइए जानते हैं-

'आकाश दीप घोड़ा है...' : सिराज

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में मोहम्मद सिराज आकाश दीप को घोड़ा कहते दिख रहे हैं। आकाश दीप ने इस टेस्ट मैच में सिराज का भरपूर साथ दिया और इंग्लैंड की पहली पारी में 4 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज ने कहा, "आकाश दीप घोड़ा है। उसके अंदर विकेट लेने की भूख है। उसके साथ गेंदबाजी करके मजा आ गया। मैच के दौरान अगर मैं और आकाशदीप 5-5 विकेट लेते तो मैं ये गेंद आकाशदीप को देता, क्योंकि टेस्ट मैच में पहली बार पांच विकेट लेना बहुत की स्पेशल होता है।" इस दौरान सिराज ने छठे विकेट को लेकर भी बात की।

Image 60

छठा विकेट क्यों नहीं लेना चाहते थे सिराज?

सिराज ने कहा, "मैं छठा विकेट नहीं लेना चाहता था। मैने आकाश दीप से कहा भी कि मैं पांच गेंद बाहर डाल सकता हूं जिससे तुम्हें पांच विकेट लेने का मौका मिल जाए, लेकिन उसने मना कर दिया। आकाश दीप ने कहा आप अच्छी गेंदबाजी करो और विकेट लो।" इसी ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने शोएब बशीर को आउट कर इंग्लैंड की पहली पारी को 407 रनों पर समेट दिया। सिराज ने 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

आकाश दीप ने क्या कहा?

आकाश दीप ने सिराज की सराहना करते हुए कहा कि पहले दो विकेट जो मैने लिए उसमें सिराज का बहुत बड़ा हाथ रहा क्योंकि उन्होंने दूसरे छोर से दवाब बनाए रखा। जिसके चलते मैं विकेट ले पाया। मेरे लिए 5 विकेट लेना उतना जरूरी नहीं था, जितना इंग्लैंड को समेटना था। मैं अपने प्रदर्श से खुश हूं। आकाश दीप ने इंग्लैंड की पहली पारी में 20 ओवर में 88 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।

Read More: IND vs ENG Test: कैच टपकाए, 4 बॉलर विकेट को तरसे, एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने कहां कर दिया ब्लंडर?

Follow Us Google News