Mohammed Siraj ने डेटिंग की अफवाहों को किया खत्म, स्टोरी डालकर किया ये बड़ा खुलासा!

Mohammed Siraj: आशा भोसले की पोती जनाई भोसले अपनी हालिया तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में, उन्हें भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ एक पार्टी में देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके डेटिंग की खबरें तेज़ी से फैलने लगीं।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Mohammed Siraj Dating Rumour

Mohammed Siraj Dating Rumour

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आशा भोसले की पोती जनाई भोसले अपनी हालिया तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में, उन्हें भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ एक पार्टी में देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके डेटिंग की खबरें तेज़ी से फैलने लगीं। अब जनाई ने इन अफवाहों पर इशारों में ही सही, लेकिन अपनी प्रतिक्रिया देकर साफ कर दिया है कि उनका और सिराज का रिश्ता क्या है।  

दरअसल, जनाई भोसले ने कुछ दिन पहले अपना 23वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस जश्न में मनोरंजन और खेल जगत से जुड़े कई सितारे शामिल हुए थे। जनाई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर की थीं। इन्हीं में से एक तस्वीर में वह मोहम्मद सिराज के साथ मुस्कुराते हुए नजर आईं। इस फोटो के सामने आने के बाद लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।  

डेटिंग की अफवाहों पर जनाई का जवाब 

जनाई भोसले ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन अफवाहों का जवाब दिया। उन्होंने सिराज के साथ वायरल हुई तस्वीर को साझा करते हुए रिश्ते की सच्चाई बताई। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "मेरे प्यारे भाई।"  

सिर्फ जनाई ही नहीं, मोहम्मद सिराज ने भी उनके इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए जनाई को अपनी बहन बताया। सिराज ने लिखा, "मेरी बहना के जैसी कोई बहना नहीं। बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं। जैसे चांद सितारों में, मेरी बहना है एक हजारों में।"  जनाई और सिराज के इन पोस्ट्स ने उनकी डेटिंग की अफवाहों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। 


READ MORE HERE :

Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार

Babar Azam का फ्लॉप शो जारी, घरेलू पिचों पर भी नहीं बन रहे रन

एक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Saim Ayub का करियर दांव पर नहीं लगाएगा पीसीबी! जानिए क्या है पूरा मामला?

ICC Champions Trophy: 25 दिन पहले भी तैयार नहीं है पाकिस्तान के स्टेडियम, बेज्ज़ती करवा रहा हैं पीसीबी!

#team india #Mohammed Siraj
Latest Stories