Mohammed Siraj: सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पकड़ी मजबूत कर ली है। इसका श्रेय तेज गेंदबाजों को जाता है। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एक ही ओवर में 2 विकेट चटका दिए। इसमें खतरनाक हो रहे सैम कोंस्टस और भारत के लिए सिरदर्द बनने वाले ट्रेविस हेड के विकेट शामिल थे। इस ओवर ने भारतीय टीम को ड्राइविंग सीट पर बिठा दिया है। पांचवे टेस्ट में फिलहाल मेहमान टीम कंगारुओं के ऊपर हावी लग रही है। आइए विस्तार से आगे इस आर्टिकल में चर्चा कर लेते हैं।
Mohammed Siraj ने सिडनी टेस्ट में बरपाया कहर
इस मुकाबले से पूर्व जसप्रीत बुमराह को अन्य गेंदबाजों से साथ नहीं मिल पाया था। हालांकि अंतिम टेस्ट की पहली पारी में 30 वर्षीय पेसर मोहम्मद सिराज ने यह काम बखूबी किया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने महज 3 गेंदों के अंदर मैच का नक्शा ही बदल दिया। 11वां ओवर डालने आए सिराज ने दूसरी बॉल पर सैम कोंस्टस को तीसरी स्लिप में लपकवाया। 19 वर्षीय बैटर 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
हालांकि मोहम्मद सिराज यहीं नहीं रुके। उन्होंने इस ओवर की पांचवी बॉल पर नए बल्लेबाज ट्रेविस हेड का शिकार किया। भारतीय तेज गेंदबाज की अंदर आती गेंद हेड के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप में खड़े केएल राहुल के पास चली गई। राहुल ने कोई गलती नहीं की और इस कैच को पूरा किया। लंच के समय ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 101 रन बनाए थे।
𝐃𝐒𝐏 𝐒𝐈𝐑𝐀𝐉 𝐎𝐍 𝐃𝐔𝐓𝐘! 🫡#MohammedSiraj makes two in the over, sending #SamKonstas and #TravisHead to the dugout! 🔥#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 2 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/720cYxlsnu
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 4, 2025
Read More Here: