Mohammed Siraj ने कंगारुओं का निकाला दम, एक ही ओवर में लगाया विकेटों का ढेर, देखें वीडियो

Mohammed Siraj broke australia's spine with his deadly bowling: सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पकड़ी मजबूत कर ली है। इसका श्रेय तेज गेंदबाजों को जाता है। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एक ही ओवर में 2 विकेट चटका दिए।

author-image
By Raj Kiran
New Update
Mohammed Siraj broke australia's spine with his deadly bowling

Mohammed Siraj broke australia's spine with his deadly bowling

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Mohammed Siraj: सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पकड़ी मजबूत कर ली है। इसका श्रेय तेज गेंदबाजों को जाता है। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एक ही ओवर में 2 विकेट चटका दिए। इसमें खतरनाक हो रहे सैम कोंस्टस और भारत के लिए सिरदर्द बनने वाले ट्रेविस हेड के विकेट शामिल थे। इस ओवर ने भारतीय टीम को ड्राइविंग सीट पर बिठा दिया है। पांचवे टेस्ट में फिलहाल मेहमान टीम कंगारुओं के ऊपर हावी लग रही है। आइए विस्तार से आगे इस आर्टिकल में चर्चा कर लेते हैं।

Mohammed Siraj ने सिडनी टेस्ट में बरपाया कहर

इस मुकाबले से पूर्व जसप्रीत बुमराह को अन्य गेंदबाजों से साथ नहीं मिल पाया था। हालांकि अंतिम टेस्ट की पहली पारी में 30 वर्षीय पेसर मोहम्मद सिराज ने यह काम बखूबी किया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने महज 3 गेंदों के अंदर मैच का नक्शा ही बदल दिया। 11वां ओवर डालने आए सिराज ने दूसरी बॉल पर सैम कोंस्टस को तीसरी स्लिप में लपकवाया। 19 वर्षीय बैटर 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

हालांकि मोहम्मद सिराज यहीं नहीं रुके। उन्होंने इस ओवर की पांचवी बॉल पर नए बल्लेबाज ट्रेविस हेड का शिकार किया। भारतीय तेज गेंदबाज की अंदर आती गेंद हेड के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप में खड़े केएल राहुल के पास चली गई। राहुल ने कोई गलती नहीं की और इस कैच को पूरा किया। लंच के समय ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 101 रन बनाए थे।

 

Read More Here: 

Rohit Sharma का फैंस ने बनाया मजाक, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हुआ "रिटायर"

IND vs AUS 5th Test Match: Rishabh Pant की जुझारू पारी हुई समाप्त, नीतीश रेड्डी ने गोल्डन डक पर गवाया अपना विकेट!

सिडनी में भी नहीं चला Team India का टॉप ऑर्डर, राहुल से लेकर विराट तक सभी सस्ते में हुए ढेर

Virat Kohli का करियर बर्बादी की ओर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आंकड़े दे रहे गवाही

Latest Stories