"नागरिकों के खिलाफ हिंसा बर्दाश्त नहीं..." मोहम्मद सिराज ने पाकिस्तान सहित दुनिया को दिया बड़ा संदेश

Mohammed Siraj: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दुनिया को साहसिक संदेश देते हुए कहा कि भारत अपने नागरिकों के खिलाफ हिंसा बर्दाश्त नहीं करेगा।

iconPublished: 10 May 2025, 05:01 PM
iconUpdated: 10 May 2025, 11:34 PM

Mohammed Siraj Bold Message: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव दिन प्रतिदिन बढ़ता हुआ दिख रहा है। 22 अप्रैल को जम्मू एंड कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारत की तरफ से 7 मई को रात में करीब डेढ़ बजे पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया गया था। इस ऑपरेशन के बाद दुनियाभर से भारतीय सेना के लिए सपोर्ट देखने को मिला। अब टीम इंडिया तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भारतीय सेना पर गर्व जताते हुए दुनिया को बड़ा संदेश दे दिया।

क्या बोले Mohammed Siraj?

सिराज ने सोशल मीडिया के जरिए दुनिया को संदेश देते हुए कहा कि भारत में नागरिकों के खिलाफ हिंसा को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने भारतीय सेना पर गर्व जताया।

सिराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "ऑपरेशन सिंदूर इस बात का याद दिलाता है कि भारत अपने नागरिकों के खिलाफ हिंसा बर्दाश्त नहीं करेगा। हमें अपनी सुरक्षा के लिए अपने सशस्त्र बलों के अथक प्रयासों पर गर्व है। जय हिंद"

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस से जुड़े Mohammed Siraj

बता दें कि मोहम्मद सिराज को आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। गुजरात में आने से पहले सिराज 7 साल तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे। गुजरात से साथ जुड़ने के बाद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 11 मैचों की 11 पारियों में 24.60 की औसत से 15 विकेट चटका लिए हैं।

स्थगित हुआ आईपीएल 2025

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने शुक्रवार (09 मई) को तत्काल प्रभाव से एक हफ्ते के लिए आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोबारा टूर्नामेंट की शुरुआत कब होती है। टूर्नामेंट स्थगित होने से पहले धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली के बीच खेला गया मुकाबला रद्द हो गया था।

Read more:

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जम्मू के युवा ने वॉलीबॉल में जीता गोल्ड मेडल, परिवार को छोड़ना पड़ा पुंछ: पढ़ें रिपोर्ट

Follow Us Google News